लड़की से मिलाने के बहाने दोस्तों ने किया अपहरण

परिजनों से मांगी 15 लाख रुपए की फिरौती, पांच गिरफ्तार

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। खोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले एक युवक का उसके ही दोस्त ने लड़की से मिलाने की बात कहकर मोटरसाइकिल पर बैठाकर फ्लैट में ले जाकर उसका अपहरण कर लिया। दोस्त का अपहरण कर उसके परिजनों से 15 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने कुछ घंटो बाद ही अपहरण का पर्दाफाश कर सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने अपहरण करने वाले पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने अपहरण का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। गुरूवार को अपने ऑफिस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने बताया कि बुधवार को खोड़ा थाने में विनय शुक्ला निवासी मास्टर पार्क खोड़ा ने बेटे सौरभ (20)का अपहरण कर लेने की तहरीर दी थी। अपहरण की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए एसपी सिटी के पर्यवेक्षण में खुद की टीम के अलावा खोड़ा थाना, क्राइम ब्रांच,स्वाट और सर्विलांस सेल समेत पांच टीमें लगाई गई। टीम में शामिल खोड़ा थाना प्रभारी नीरज कुमार,क्राइम ब्रांच प्रभारी संजय पांडेय, सर्विलांस सेल प्रभारी लक्ष्मण वर्मा,वीरेंद्र कुमार,नरेंद्र कुमार समेत पुलिस कर्मियों को लगाया गया। एसपी सिटी ने बताया कि विवेचना के साथ इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और प्रकाश में आए तथ्यों के आधार पर अपहरण करने वालों की लोकेशन नवनीत विहार खोड़ा में होने की जानकारी मिली। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर फ्लैट के कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर अपहरण किए गए सौरभ को हाथ पैर बंधे होने और मुंह पर टेप लगी हालत में बरामद किया। पुलिस ने मौके से सौरभ के दोस्त हर्षित समेत पांच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आसिफ पुत्र फईम निवासी धौलाना हापुड़, रिजवान पुत्र असगर, संजय पुत्र महेंद्र, सुधीर पुत्र ओमप्रकाश उर्फ पप्पू निवासी झाझर ककोड़ बुलंदशहर और सौरभ के दोस्त हर्षित ठाकुर पुत्र सुरेश निवासी गंगा विहार खोड़ा को गिरफ्तार किया। एसपी सिटी ने बताया कि हर्षित ही सौरभ को लड़की से मिलाने के लिए अपनी बाइक पर बैठाकर मिलाने के लिए ले गया था। खोड़ा में एक फ्लैट में ले जाकर इसके दोस्तों ने सौरभ के हाथ पैर बांधकर इसकी वीडियो बनाई। बंधक बनाने के बाद ब्लैकमेल करने के लिए वीडियो बनाई थी। इकसे बाद सौरभ के पिता विनय शुक्ला को सौरभ के मोबाइल से ही आसिफ ने फोन कर 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी। रुपए नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी। जबकि रिजवान ने बंधक बनाकर फोन से सौरभ की वीडियो बनाई। फिरौती की रकम से गर्लफ्रेंड के शौक पूरा करने और गाड़ी खरीदने की योजना बनाई थी। मगर पुलिस ने योजना पर पानी फेर दिया। पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल,तमंचा,कारतूस,चाकू,रस्सी, स्लो टेप बरामद की गई।