एक क्लिक के जरिए व्हाट्सएप चैनल पर मिलेगी कोर्ट संबंधित सभी जानकारी

उदय भूमि ब्यूरो।
गाजियाबाद। जिला न्यायालय से संबंधित सभी जानकारी अब व्हाट्सएप चैनल पर उपलब्ध रहेगी। मोबाइल पर एक क्लिक के जरिए कोर्ट संबंधित सभी जानकारी टेंडर, सर्कुलर, राष्ट्रीय लोक अदालत एवं अधिकारियों के अवकाश आदि की भी जानकारी मिलेगी। सोमवार को जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश ने व्हाट्सएप चैनल के बारे में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए इसके प्रचार के लिए दिशा-निर्देश दिए। बैठक में एडिशनल पुलिस कमिश्नर कल्पना सक्सेना, एडीएम सिटी गंभीर सिंह, प्रभारी अधिकारी प्रवेंद्र कुमार शर्मा, न्यायालय सुरक्षा समिति के अध्यक्ष हीरालाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुनील प्रसाद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुधांशु शेखर उपाध्याय, जिला शासकीय अधिवक्ता राजेश चंद्र शर्मा, कोर्ट मैनेजर मनोज मिश्रा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। बैठक में जिला जज ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए जिला न्यायालय द्वारा अपना व्हाट्सएप चैनल शुरू किया गया है। व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से लोग मोबाइल पर एक क्लिक करते ही अधिकारियों के अवकाश, टेंडर, सर्कुलर, ई-चालान, राष्ट्रीय लोक अदालत की नवीनतम जानकारी ले सकेंगे। उन्होंने बैठक में मौजूद न्यायिक अधिकारियों,पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह प्रचार के विभिन्न माध्यमों से इस व्हाट्सएप चैनल का प्रचार-प्रसार करें। ताकि आम लोगों को इसकी जानकारी मिल सकें। इस चैनल को शिवम सिस्टम ऑफिसर द्वारा बनाया गया है। व्हाट्सऐप चैनल का लिंक किया जा सकेगा।