निगम में आने वाली सभी समस्याओं का शत प्रतिशत हो निस्तारण: विक्रमादित्य सिंह मलिक

-संभव जनसुनवाई में 25 संदर्भ हुए प्राप्त, अधिकारियों को दिए कार्यवाही के निर्देश
-विजय नगर जोन से आई सबसे अधिक समस्या देख नगर आयुक्त हुए नाराज

गाजियाबाद। लोकतंत्र में संवाद सबसे बड़ी ताकत है। फील्ड में जब भी जाएं तो आमजन से संवाद स्थापित करें। संवाद शून्य होने से लोगों में असंतोष होता है। उनसे अच्छा व्यवहार करें और कार्यों में शुचिता बरकरार रखें। इससे आपकी छवि अलग और अतुलनीय बनेगी। आम आदमी की किसी भी समस्या को छोटी न समझें, क्योंकि पीड़ित के लिए वह समस्या काफी मायने रखती है। समस्या का समाधान हो जाता है तो वह अधिकारी आमजन का विश्वास हासिल कर लेता है। नगर निगम की प्राथमिकता जनसमस्याओं का निस्तारण करना है। उक्त बातें मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय में आयोजित संभव जनसुनवाई की अध्यक्षता करते हुए नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने जनसमस्या सुनते हुए कहीं।

उन्होंने कहा जमीनी धरातल पर जुड़े लोगों से अधिकारी कभी कटे नहीं। किसी भी समस्या को बड़ी न बनने दें, बल्कि संवाद के जरिए उसका तत्काल रास्ता निकालें। संभव के दौरान अधिकांश समस्याएं विजयनगर जोन से प्राप्त हुई। संभव में 25 संदर्भ प्राप्त हुए, जिसमें जलभराव की समस्या भी प्राप्त हुई। जनसमस्या को सुनते हुए संबंधित अधिकारी को निस्तारण करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने बताया कि संभव के अंतर्गत 25 संदर्भ प्राप्त हुए। जिनमें से जलकल विभाग संबंधित अधिकांश समस्याएं प्राप्त हुई। जिसमें विजयनगर अंतर्गत पानी की पाइपलाइन लीकेज की समस्या भी सामने आई और नालों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण की वजह से नाले साफ नहीं हो पा रहे हैं, समस्या सामने आई।

विजय नगर के लोगों ने दी गई शिकायत में बताया कि गर्मी में पानी का संकट अभी बना हुआ है। कई जगह जर्जर पाइपलाइन होने के कारण पानी लीकेज रहता है, जिस कारण घरों तक पानी नहीं पहुंच पाता है। नगर आयुक्त ने विजय नगर जोनल प्रभारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। जलकल विभाग, स्वास्थ्य विभाग और जोनल प्रभारी की टीम मिलकर कार्य करें। निगम में आने वाली सभी समस्याओं का प्रमुखता के साथ निस्तारण किया जाए।

संभव में निर्माण विभाग से 5 शिकायत, स्वास्थ्य विभाग से 5 शिकायत, उद्यान विभाग से 1 शिकायत, प्रकाश संबंधित 1 शिकायत, संपत्ति संबंधित 1 शिकायत, टैक्स संबंधित 1 शिकायत, अवैध अतिक्रमण संबंधित 2 शिकायत, जलकल विभाग संबंधित 9 संदर्भ प्राप्त हुए। संभव जनसुनवाई में अपर नगर आयुक्त अरुण यादव, संयुक्त नगर आयुक्त ओमप्रकाश, चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।