कार्रवाई के साथ आबकारी विभाग के राजस्व पर भी दें ध्यान: सुनील मिश्रा

-संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन ने आबकारी निरीक्षकों के साथ की बैठक
-शराब तस्करों पर कार्रवाई के साथ राजस्व बढ़ोत्तरी बढाने के दिए निर्देश
-आईईएससीएमएस प्रोजेक्ट के अंतर्गत सभी अनुमन्य रजिस्टर्ड इम्पोर्टेड ब्रांड एवं रजिस्टर्ड सभी ब्रांडों की उपलब्धता करने के निर्देश

गौतमबुद्ध नगर। जनपद में अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए अपने नेटवर्क को बढाकर ऐसी गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें। चुनाव और त्योहार भले ही समाप्त हो चुका है, मगर अपनी कार्रवाई तस्करों के विरुद्ध निरंतर जारी रखें। गौतमबुद्ध नगर दिल्ली व हरियाणा से सटा हुआ संवेदनशील क्षेत्र है। बाहरी राज्यों में तस्करी होने के साथ-साथ जिले में भी शराब तस्करी की आशंका रहती है। इसलिए गौतमबुद्ध नगर की सीमा से सटे दिल्ली-हरियाणा के सभी मार्ग पर 24 घंटे निगरानी बरती जाए। अगर किसी भी क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार में संलिप्तता पाई गई तो संबंधित इंस्पेक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें गुरुवार को संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन मेरठ सुनील मिश्रा ने जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में आबकारी निरीक्षकों के साथ बैठक लेते हुए कहीं। इस दौरान संयुक्त आबकारी आयुक्त ने शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान गौतमबुद्ध नगर आबकारी विभाग द्वारा प्राप्त हुए राजस्व को देख संतुष्ट दिखाई दिए।

गौरतलब हो कि जनपद गौतमबुद्ध नगर को शासन द्वारा इस वर्ष 2307 करोड़ का लक्ष्य दिया गया है। जिसमें से अभी तक आबकारी विभाग ने करीब 500 करोड़ रुपए की वसूली की है। आबकारी अधिकारी द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन मेरठ सुनील मिश्रा ने कहा शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के साथ-साथ और अधिक राजस्व प्राप्ति पर आबकारी निरीक्षक विशेष ध्यान दें। विभिन्न श्रोतों से होने वाली आय पर काम किया जाए। शराब तस्करी रुकने पर राजस्व में बढ़ोतरी होगी, साथ ही शराब की दुकानों पर होने वाली ओवर रेटिंग की शिकायतों पर गंभीरता दिखाते हुए अधिकारी काम करें। ओवर रेटिंग के मामले में लिप्त शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई करने में कोई भी कोताही न बरतें। नियमित रूप से दुकानों की चेकिंग व विशेष रूप से ओवर रेटिंग के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का सख्ती से पालन करते हुए गोपनीय टेस्ट परचेज करते रहे। दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने और उत्कृष्ट प्रवर्तन कार्य करने के निर्देश दिए गए।

शराब तस्करों पर कार्रवाई करने के लिए अपने सूचना तंत्र को विकसित करने के लिए अन्य विभागों से भी समन्वय स्थापित कर मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान करें। उन्होंने कहा इसके साथ अवैध शराब के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जोड़ने का प्रयास करें। साथ ही रात में दुकानें बंद होने के बाद भी सभी आबकारी निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र में हमेशा भ्रमणशील रहें। शहर व ग्रामीण इलाकों में बनी शराब की दुकानों के नजदीक परचून की दुकान, पान की दुकान, साप्ताहिक बाजार अथवा पैकारी के माध्यम से अवैध रूप से हो रही शराब की बिक्री की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाए। शराब की दुकानों के आसपास खुली दुकानों की निरंतर चेकिंग की जाए और सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम शराब का सेवन करने वाले और बिना लाइसेंस के शराब पिलाने पर टीम बनाकर कार्रवाई करें। शराब ठेकेदारों को फुटकर शराब बिक्री के संबंध में दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी फुटकर शराब दुकानों पर नियमानुसार निर्धारित साइन बोर्ड लगवाना अनिवार्य है, साथ ही रेट लिस्ट भी लगवाई जाए।

सभी निरीक्षकों को मदिरा का अधिकाधिक उठान करवाने के निर्देश दिए गए। सभी शराब दुकानों पर स्टॉक रजिस्टर, निकासी पासबुक, वितरण पंजिका व शिकायत पुस्तिका की नियमित जांच की जाए। बैठक के उपरांत संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन मेरठ सुनील मिश्रा ने कुशाग्र बंसल के बियर एवं विदेशी मदिरा के थोक गोदामों का भी निरीक्षण किया। गोदाम पर इंटीग्रेटेड एक्साइज सप्लाई चैन मैनेजमेंट सिस्टम (आईईएससीएमएस) प्रोजेक्ट के अंतर्गत सभी अनुमन्य रजिस्टर्ड इम्पोर्टेड ब्रांड एवं प्रदेश में रजिस्टर्ड सभी ब्रांडों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ, आयातित मदिरा से संबंधित अभिलेखों का गहन परीक्षण करते हुए नियमानुसार संचालन करने के निर्देश दिए। गोदाम के सीसीटीवी कैमरा भी पूरी तरह से सुचारू रखें।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया संयुक्त आबकारी आयुक्त द्वारा राजस्व वसूली में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। जिस पर प्रतिदिन अभियान चलाकर कार्यवाही भी की जा रही है। बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी को पूरी तरह से रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीम 24 घंटे दिल्ली व हरियाणा बॉर्डर पर लगातार चेकिंग कर रही है। शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रयास किए जा रहे है। शराब तस्करों पर लगातार हो रही कार्रवाई का ही परिणाम है कि राजस्व में बढ़ोतरी हुई है और लोग अवैध शराब के खिलाफ जागरूक होकर आबकारी विभाग की कार्रवाई में अपना सहयोग दें रहे है। बैठक में आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय, गौरव चन्द, रवि जायसवाल, डॉ. शिखा ठाकुर, अभिनव शाही, चन्द्रशेखर सिंह, नामवर सिंह आदि निरीक्षक व अनुज्ञापी मौजूद रहें।

शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण
आबकारी कार्यालय में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन मेरठ सुनील मिश्रा की बैठक के उपरांत आबकारी विभाग की टीम द्वारा शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-6 नामवर सिंह द्वारा मंडी श्याम नगर, बिलासपुर, बिलासपुर मोड़, घाघौला स्थित देशी, विदेशी, बियर एवं मॉडल शॉप की दुकानों का निरीक्षण किया। साथ ही कैंटीन की गहनता से चेकिंग की गई। सभी दुकानों पर नियमों को सुनिश्चित कराने के साथ ही दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेज करवाया गया। जहां किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई। शराब विक्रेताओं को नियमानुसार शराब बिक्री करने और अधिक से अधिक ऑनलाइन पेमेंट लेने के निर्देश दिए। साथ ही दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई।