धूमधाम से मनाया गया श्री केदार सभा अध्यक्ष का जन्मदिन

-श्री केदार सभा अध्यक्ष पंडित राजकुमार तिवारी ने जन्मदिन पर की बाबा केदारनाथ की पूजा अर्चना

रुद्रप्रयाग। श्री केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित व वर्तमान में श्री केदार सभा अध्यक्ष पंडित राजकुमार तिवारी का सोमवार का 41वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस शुभ दिन में आज सबसे पहले बधाई देने वालों में नरेंद्र चौधरी व आचार्य संजय तिवारी और सुमित रंजन चाकी रहे। उन्होंने भगवान भोले नाथ से पंडित राजकुमार तिवारी की लंबी आयु व उनके उज्जवल भविष्यं की प्रार्थना व कामना की। श्री केदार सभा मीडिया प्रभारी पंडित शुक्ला ने बताया कि पंडित राजकुमार तिवारी अपने जन्मदिन पर सुबह बाबा केदारनाथ का रूद्राभिषेक कर पूजा सम्पन्न की व उनके द्वारा अपने क्षेत्र में और केदारनाथ में उपस्थित रहने पर भण्डारे का आयोजन रखा जाता है। पूर्व की भांति इस बार पंडित अध्यक्ष राजकुमार तिवारी द्वारा बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक कर पूजा अर्चना।

उसके पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। पंडित राज कुमार तिवारी का कहना है कि हमें यह जीवन भगवान श्री महादेव द्वारा मानव सेवा व जीव सेवा के लिए मिला है। जिसका कि हमें नित्य पालन करना चाहिए व प्रभु का ऋणी रहना चाहिए। परोपकार शब्द का अर्थ है दूसरों का भला करना। हमारी जिंदगी में ऐसे बहुत से मौके आते हैं। जब हम किसी का भला करके अपनी आत्मा को खुश कर सकते हैं, लेकिन हम उन मौकों का फायदा नहीं उठाते हैं। जरुरी नही भगवान को सिर्फ दुखों के दिनों में ही याद किया जाए। मनुष्य के जीवन की हरेक सांस भगवान की देन है। इसलिए जितला हो सकें इस मानव जीवन में पुनित कार्य करते रहे। तिवारी जी को 41वें जन्मदिन पर श्री केदार सभा पदाधिकारियों द्वारा समस्त केदारनाथ घाटी व देश विदेश से आज उनको शुभकामना संदेश प्राप्त हुए।