भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद डॉ मनोज गोयल ने किया डेंटल इमेजिंग सेंटर का उद्घाटन

गाजियाबाद। भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद डॉ मनोज गोयल द्वारा मंगलवार को वैशाली स्थित सेक्टर 1 मकान नंबर 583 मैक्स हॉस्पिटल के नजदीक नए डेंटल इमेजिंग सेंटर का उद्घाटन रिबन काटकर किया गया। महाकाय डेंटल इमेजिंग सेंटर के उद्घाटन के साथ डेंटल हेल्थकेयर में एक महत्वपूर्ण प्रगति दर्ज की। महाकाय डेंटल इमेजिंग सेंटर इस क्षेत्र में डेंटल डायग्नोस्टिक्स की आधारशिला बनने के लिए तैयार है। अत्याधुनिक इमेजिंग तकनीक से लैस, यह सेंटर सटीक और उच्च गुणवत्ता वाली डेंटल इमेजिंग सेवाएं प्रदान करने का वादा करता है, जिससे रोगियों के लिए बेहतर निदान और उपचार योजना सुनिश्चित होती है।

भाजपा नेता मनोज गोयल ने नई सुविधा के लिए अपना उत्साह व्यक्त किया। महाकाय डेंटल इमेजिंग सेंटर गाजियाबाद में डेंटल हेल्थकेयर के लिए एक बड़ी छलांग है। यह केंद्र हमारे समुदाय को उन्नत डायग्नोस्टिक सेवाओं तक पहुंच प्रदान करेगा, जिससे डेंटल केयर की समग्र गुणवत्ता में सुधार होगा। यह केंद्र डिजिटल एक्स-रे, 3डी सीबीसीटी (कोन बीम कंप्यूटेड टोमोग्राफी) और ओपीजी सहित अत्याधुनिक इमेजिंग तकनीक से लैस है। ये उन्नत उपकरण दंत चिकित्सकों को रोगियों की मौखिक संरचनाओं की विस्तृत छवियां प्राप्त करने में सहायता करेंगे, जिससे अधिक सटीक निदान और उपचार योजनाओं की सुविधा होगी। महाकाया डेंटल इमेजिंग सेंटर के मैक्सिलो-फेशियल रेडियोलॉजिस्ट डॉ. सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने आधुनिक दंत चिकित्सा में उन्नत इमेजिंग के महत्व पर जोर दिया। प्रभावी दंत चिकित्सा उपचार के लिए सटीक इमेजिंग महत्वपूर्ण है।

महाकाया में हमारे पास जो तकनीक है, उससे हम उन समस्याओं का पता लगा सकते हैं जिनका पहले निदान करना मुश्किल था, जिससे रोगियों के बेहतर परिणाम सामने आते हैं। महाकाया डेंटल इमेजिंग सेंटर अब आम जनता के लिए खुला है, जो दंत इमेजिंग सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। अधिक जानकारी के लिए या अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के लिए, निवासी केंद्र की वेबसाइट पर जा सकते हैं या सीधे उनके कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। डॉ. चित्रांग दीक्षित कंसल्टेंट मैक्सिलोफेशियल रेडियोलॉजिस्ट ने कहा, महाकाय डेंटल इमेजिंग सेंटर की स्थापना गाजियाबाद के स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे में एक आशाजनक वृद्धि का प्रतीक है, जो शहर के निवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए चल रहे प्रयासों के अनुरूप है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अनिल श्रीवास्तव नरेंद्र वर्मा भूपेंद्र गुप्ता शिव शंकर उपाध्याय साहित् क्षेत्र के अन्य लोग मौजूद रहे।