सीआईएसएफ के डीआईजी एवं सीडीओ ने किया योग कार्यक्रम का शुभारम्भ

-अपने दैनिक जीवन में योग को अपना बने निरोग: अभिनव गोपाल

गाजियाबाद। दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अन्तर्गत 15 जून से 21 जून तक मनाये जाने वाले योग सप्ताह के पंचम दिवस पर बुधवार को प्रातः: 6 बजे से 7 बजे तक सीआईएसएफ ग्राउंड इंदिरापुरम में जिला प्रशासन एवं आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित योग अभ्यास कार्यक्रम का बृहद रूप से सफल आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम उद्घाटन सीआईएसएफ के डीआईजी एवं मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिनव गोपाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सीडीओ ने अपने संबोधन में योग एवं आयुर्वेद की दैनिक जीवन में उपयोगिता एवं उससे होने वाले लाभों के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला और उपस्थित योग साधकों से अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाने का आवाहन किया।

कार्यक्रम में भारी संख्या में सीआईएसएफ के अधिकारियों एवं जवानों के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ-साथ आयुर्वेद विभाग के समस्त चिकित्साधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। योग कार्यक्रम में साधकों को आयुष विभाग के योग प्रशिक्षक, अंकित त्यागी एवं सारिका सिंह द्वारा योगाभ्यास कराया गया। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, डॉ अशोक कुमार राना ने उपस्थित अतिथियों, अधिकारियों एवं योग साधकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी से योग एवं आयुष विधा को अपनाने एवं 21 जून को रामलीला मैदान कविनगर में होने वाले मुख्य योग कार्यक्रम में (प्रात: 6 बजे से 7 बजे तक) सम्मिलित होने का आवाहन किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सीआईएसएफ के कमांडेंट, डिप्टी कमांडेंट का विशेष योगदान रहा।