त्वरित कार्यवाही से करें कार्य पूर्ण, 10 दिन बाद होगी बैठक: इन्द्र विक्रम सिंह

-सड़क दुर्घटना: ब्लैक स्पॉट पर काम नहीं होने पर डीएम ने लगाई फटकार

गाजियाबाद। जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ब्लैक स्पॉट समेत अन्य पूर्व में लिए गए निर्णय के सापेक्ष काम पूरा नहीं होने पर जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने अधिकारियों को फटकार लगाई। बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। बैठक में अपर पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक वीरेंद्र कुमार,जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश,पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता राम राजा, एआरटीओ प्रशासन राहुल श्रीवास्तव,एआरटीओ प्रवर्तन राघवेंद्र सिंह, नगर निगम के अधिशासी अभियंता देशराज सिंह, डीके शर्मा आदि अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय के सापेक्ष कार्य पूरा नहीं होने पर कड़ी फटकार लगाई।

उन्होंने निर्देश दिए कि तत्काल कार्रवाई पूरी करें। इसके लिए 10 दिन बाद फिर बैठक होगी। उन्होंने पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों के कार्य पूरे नहीं हो पाए हैं। जनपद में सड़क दुर्घटनाओं का तुलनात्मक विश्लेषण,सड़क दुर्घटनाओं की अद्यावधिक तुलनात्मक समीक्षा,ब्लैक स्पॉट की समीक्षा,परिवर्तन कार्रवाई,तीन या तीन से अधिक मृत्यु वाली सड़क दुर्घटनाओं की जांच सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। इस दौरान पूर्व में लिए गए निर्णय के सापेक्ष कार्रवाई करते हुए 10 दिन के अंदर पूरा करने के लिए आदेश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि 10 दिन बाद होने वाली बैठक में सड़क सुधार के कार्यों का पूरा विवरण व फोटो,वीडियो सहित रिपोर्ट को बैठक में प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आदेश दिए कि बैठक में लिए गए निर्णयों के सापेक्ष कार्य समय अंतराल में पूरा किया जाना सुनिश्चित किया जाए।