मतगणना: प्रत्याशियों के एजेंट आज तक दे सकेंगे नामों की सूची: इन्द्र विक्रम सिंह

गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव की मतगणना की उलटी गिनती शुरू हो गई है। ऐसे में प्रत्याशी अपने-अपने एजेंटों की सूची आज यानि कि शनिवार तक जिला प्रशासन को उपलब्ध करानी होगी। इसके बाद इनकी जांच करके मतगणना प्रतिनिधि के रूप में पास जारी किए जाएंगे। इसके लिए प्रत्याशियों को हर टेबल के लिए एक मतगणना एजेंट नियुक्त करना हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि गाजियाबाद लोकसभा सीट की आगामी 4 जून को गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी परिसर में लगे पंडाल में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। मतगणना कराने के लिए लगभग 524 कर्मचारियों की ड्यूटी तय कर दी गई है।

इन्हें प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। अंतिम प्रशिक्षण 3 जून सोमवार को दिया जाएगा। वहीं, मतगणना के लिए सभी प्रत्याशियों से एजेंटों की सूची मांगी गई थी। एक जून यानि शनिवार आज अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों को अपने एजेंटों की सूची देनी होगी। प्रशासन को सूची मिलने के बाद इन सभी एजेंटों की जांच कराई जाएगी। उसके बाद इन्हें पास जारी किए जाएंगे। एजेंटों को लेकर सभी पार्टी तैयारियों में जुटी हुई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गोविंदपुरम अनाज मंडी में 4 जून को होने वाली गाजियाबाद लोकसभा सीट की मतगणना के लिए कुल 90 टेबल पंडाल वार लगाई गई हैं। इन सभी टेबल पर कुल 176 चक्रोंं में मतगणना पूरी होगी।

हालांकि गाजियाबाद लोकसभा सीट के लिए चार विधानसभा शहर गाजियाबाद, मुरादनगर, साहिबाबाद व लोनी विधान सभाओं में 75 टेबल लगाई गई है। जबकि बागपत लोकसभा सीट में शामिल मोदीनगर विधानसभा की 15 टेबल पर मतगणना होगी। मंगलवार को होने वाली मतगणना राउंड के हिसाब से होगी। लोनी व मुरादनगर विधानसभा की 38-37 राउंड में मतगणना पूरी हागी। गाजियाबाद की 37 राउंउ में मतगणना पूरी होगी। वहीं, मोदीनगर में केवल 28 राउंड में ही मतगणना पूरी कर ली जाएगी। सबसे ज्यादा साहिबाबाद विधानसभा की 41 राउंड में मतगणना पूरी हागी। साहिबाबाद के राउंड पूरा करने में करीब 6 घंटे का समय लगेगा।