दानवीर भामाशाह जयंती: कर देने वाले व्यापारियों को किया सम्मानित

गाजियाबाद। राज्यकर विभाग द्वारा शनिवार को दानवीर भामाशाह जयंती के अवसर पर व्यापारी कल्याण दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग को सबसे अधिक कर देने वाले व्यापारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर आयुक्त ग्रेड-1 जोन प्रथम दिनेश कुमार मिश्रा, भाजपा नेता अशोक गोयल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान दानवीर भामाशाह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। अपर आयुक्त ग्रेड-1 जोन प्रथम दिनेश कुमार मिश्रा ने कहा मेवाड़ राज्य में जन्मे भामाशाह बाल्य काल से ही मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप के मित्र, सहयोगी व विश्वासपात्र सलाहकार थे। अपरिग्रह को जीवन का मूलमंत्र मानकर लोगों को संग्रहण की प्रवृति से दूर रहने की चेतना जगाने का काम करते थे। मातृभूमि के प्रति इनका अगाध प्रेम था। इनके सहयोग से ही महाराणा प्रताप ने संघर्ष को नई दिशा दी और मेवाड़ को आत्मसम्मान दिलाया। अपर आयुक्त ग्रेड-1 श्री दिनेश कुमार मिश्रा ने कहा कि किसी भी व्यापारी का छोटी-बड़ी कोई भी शिकायत हो तो वह हमारे विभाग के अधिकारी से मिले यदि शिकायत का समाधान ना हो तो उसे मेरे सज्ञान में लाये, हम उसका त्वरित कार्यवाही करते हुए निस्तारण करने का प्रयास करेंगे।

मै वचन और क्रम से आप लोगों की सेवा हेतु तत्पर हूं। आप सभी व्यापारी भामाशाह हैं। कहा कि हम 2 हैं और आप 2 हैं इन्हें जोडऩे से हम 4 हो गये हैं यदि हम सभी में आपसी प्रेम और सामंजस्य बन जाएं तो हम 2 और 2, 22 हो जायेंगे। सांस्कृतिक विभाग उत्तर प्रदेश में पंजीकृत संस्था गोविन्द पुरम ए ब्लॉक में स्थित आयना डांस एकेडमी की संचालिका के अगुवाई में भूमिका पाल, सौम्या, सीमा बंसल, मान्यता, यशिका, उन्नति राठौर, अक्षिता चौधरी, श्रेया सिंह, प्रांजुल आदि के द्वारा भरतनाट्यम, राजस्थानी फोक डांस, देश भक्ति गीत सहित अन्य प्रस्तुतियां दी गयी, जिन्होने उपस्थित लोगों का मन मोहा। वहीं रामायण गीत व हनुमान चालिया पर सभी लोग भक्ति भाव में झूमने लगे। सभी लोगों ने तालियां बजाकर कलाकारों का हौंसला बढ़ाते हुए कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में प्रमुख व्यापारी नेता अशोक कुमार गोयल, अतुल जैन, तिलक राज अरोड़ा, अजय चोपड़ा, आर0के गोयल, नरेंद्र गुप्ता (नंदी) ए के गुप्त देवेंद्र हितकारी आशीष गर्ग रघुवीर सोनी, राज कुमार आर्य आदि उपस्थित रहे एवं अपने विचार भी व्यक्त किये। कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया एवं जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह के सहयोग से दानवीर भामाशाह के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर विभाग को 373.92 करोड का टैक्स देने वाली लर्सेन एंड टर्बो कंपनी को सम्मानित किया गया। श्री सीमेंट लिमिटेड ने 162.46 करोड, टाटा कंज्यूमर ने 19.87 करोड, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने 76.50 करोड़, राष्ट्रीय इस्पात निगम ने 46.32 करोड़, मदर डेयरी ने 48.96 और मोदी डिस्टलरी ने 37 करोड़ का कर देने पर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर अपर आयुक्त ग्रेड-2 ओपी तिवारी, अपर आयुक्त ग्रेड-2 सरिता सिंह, उपायुक्त प्रशासन विनय कुमार गौतम आदि मौजूद रहे।