पानी की समस्या पर मिलकर काम करें विभाग: विक्रमादित्य सिंह मलिक

-संभव जनसुनवाई में 14 संदर्भ हुए प्राप्त, जल संकट का पार्षद ने उठाया मुद्दा
-विजय नगर के वार्ड-3 में 10 दिन में निगम ने बदली 13 मोटर, निगरानी के लिए दो चौकीदार रहेंगे मुस्तैद
-विजयनगर में पानी की किल्लत को लेकर लोगों ने किया निगम का घेराव

गाजियाबाद। जनसमस्या के निस्तारण को लेकर मंगलवार को नगर निगम सभागार में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में संभव जनसुनवाई का आयोजन हुआ। जिसमें 14 संदर्भ प्राप्त हुए। निर्माण विभाग से 4, उद्यान विभाग 3, प्रकाश विभाग 1, टैक्स विभाग 1 और जलकल विभाग से तीन शिकायतें और दो अतिक्रमण को लेकर प्राप्त हुई। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने शिकायत को सुनते हुए तत्काल कार्रवार्ही के निर्देश दिए। इस दौरान विजयनगर इलाके में पानी की किल्लत से परेशान पुरूष एवं महिलाएं नगर निगम मुख्यालय में पहुंचकर प्रदर्शन किया। मंगलवार को विजयनगर वार्ड-3 क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर नगर निगम कार्यालय में महिलाओं ने विरोध जताया, इस दौरान उन्होंने नगर आयुक्त व अन्य अधिकारियों से न मिलने देने पर हंगामा भी किया। महिलाओं का कहना है कि एक माह से पानी की समस्या हो रही है।

रात को जागकर इंतजार करना पड़ता है कि पानी कब आएगा, कोई निश्चित समय नहीं है। पिछले कुछ दिनों में चार मोटर फुंक गईं हैं, जिससे पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है। ऊपर शोर सुनकर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक संभव कार्यक्रम के तहत हो रही जनसुनवाई को छोड़कर प्रदर्शनकारी महिलाओं के पास पहुंचे और उनकी समस्या सुनी। समस्या को सुन जलकल विभाग के महाप्रबंधक केपी आनंद को 24 घंटे के अंदर चारों मोटर ठीक कराकर पानी की आपूर्ति सुचारू करने के आदेश दिए। इसमें लापरवाही न हो, वार्ड में एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाए, मोटर सही होने तक पानी के टैंकर से पानी की आपूर्ति की जाए। नगर आयुक्त के आश्वासन के बाद महिलाओं ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर अपने घर वापस लौट गई। वहीं, नगर आयुक्त के समक्ष पार्षद सहित पुराना विजयनगर वार्ड-3 के लोगों ने अपनी समस्या रखते हुए क्षेत्र में चौकीदार की तैनाती करने की मांग की।

वार्ड संख्या 3 पार्षद भारत गौतम ने कहा पिछले 10 दिनों में 13 मोटर खराब हो गई है। यह मोटर खराब नहीं, बल्कि इन्हें खराब किया गया है। आशंका है कि चलती हुई मोटर को खराब किया जा रहा है। जिसकी वजह से पानी का संकट पैदा हो रहा हैं। क्षेत्र में रामलीला मैदान में 30 एचपी नलकूप की एक सप्ताह में पांच मोटर बदली गई। जबकि के ब्लॉक नलकूप की चार मोटर एक सप्ताह में बदली गई। सब्जी मंडी रविदास कॉलोनी गेट के तरफ लगे नलकूप की दो मोटर चार दिन में बदली गई। तिकोना पार्क की भी मोटर एक सप्ताह में दो बार बदली गई। लोगों ने दो चौकीदार तैनात करने की मांग की।

नगर आयुक्त ने अधिकारियों के साथ सुनवाई करते हुए तत्काल शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। तत्काल प्रभाव से नलकूपों पर स्र्टाटर लगाने के निर्देश दिए, ताकि ऑटोमेटिक नलकूप समय से चले और समय से बंद हो। इसके साथ ही जलकल विभाग के महाप्रबंधक कामाख्या प्रसाद आनंद को टीम सहित वार्ड-3 में भेजा गया और मौके पर कार्रवाई कराई गई। संभव जनसुनवाई के दौरान अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा, चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह, जलकल महाप्रबंधक केपी आनंद, अधिशासी अभियंता फरीद अख्तर जैदी आदि अधिकारी भी मौजूद रहे।