सभी वार्डो में प्रतिदिन वृहद स्तर पर करें फॉगिंग का कार्य: म्युनिसिपल कमिश्नर

-मशीनो की मरम्मत एवं संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश

गाजियाबाद। डेंगू और मलेरियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए नगर निगम ने बचाव की तैयारी तेज कर दी है। नगर निगम द्वारा संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए फॉगिंग के साथ-साथ एंटी लार्वा स्प्रे का भी छिड़काव किया जा रहा है। अभियान की निगरानी स्वंय म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक कर रहे है। म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि अभियान को लेकर कोई लापरवाही बरती गई या फिर शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी। शहर में संक्रामक कर्मचारियों को फॉगिंग एवं एंटी लारवा स्प्रे का छिड़काव करने के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।

समस्त बाजारों में तथा आंतरिक वार्डों में वृहद स्तर पर फॉगिंग का कार्य शुरु हो गया है। उपकरणों की मरम्मत करने के लिए संबंधित अधिकारी को आदेश दिए गए। साथ ही फॉगिंग मशीनों की संख्या बढ़ाने के लिए भी निर्देशित किया। जनहित में प्रत्येक वार्ड में प्रतिदिन फॉगिंग अभियान वृहद स्तर पर चलाया जाएगा। इसके लिए म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश तथा संबंधित जोनल सैनिटरी ऑफिसर को निर्देश दिए हैं। म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा समस्त पार्षदों से फागिंग की रिपोर्ट सुनिश्चित करने के लिए भी संबंधित को आदेशित किया गया। पार्षदों की देखरेख में वार्ड के अंदर फॉगिंग कराई जा रही है। बाजारों एवं अन्य बाहर के क्षेत्र में भी टेंपो के माध्यम से फॉगिंग का कार्य किया जा रहा है।

नियमित रूप से समस्त वार्डों में हो फॉगिंग: विक्रमादित्य सिंह मलिक
म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक फागिंग एवं एंटी लारवा छिड़काव को लेकर बेहतर कार्य करने के लिए संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को भी निर्देशित कर रहे हैं। सफाई नायक अपने-अपने वार्डों में स्वयं उपस्थित होकर फॉगिंग का कार्य कर कर फोटो सहित कार्यवाही अखया प्रस्तुत करें। इस प्रकार की कार्य योजना बनाई गई है। अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, नगर स्वास्थ्य प्रभारी डॉ मिथिलेश कुमार को भी प्रतिदिन फॉगिंग की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया गया।

म्युनिसिपल कमिश्नर ने बताया पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए लोगों को घर-घर जाकर जागरूक किया जा रहा है। लोगों को बताया जा रहा है कि वह कहीं भी अपने आसपास जलभराव होने नहीं दें, कूलर व गमले इत्यादि से पानी बाहर फैंके तथा जल एकत्र न होने दें, जिससे मच्छर पैदा होने की संभावना खत्म हो जाएगी। वार्डों की आंतरिक गलियों में बाजारों में मुख्य मार्गों में वृहद स्तर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा फॉगिंग का कार्य, एंटी लार्वा दवाई का छिड़काव, नालियों व साफ-सफाई का कार्य तथा सफाई उपरांत मेलाथियान पाउडर का छिड़काव भी कराया जा रहा है। जिससे कि मच्छर मक्खी पैदा ना हों।