सरकारी इंजीनियर का अपहरण, मांगी 15 लाख की फिरौती

बदमाश बोले, पुलिस में गए तो कर देंगे हत्या

पटना। बिहार में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े जूनियर इंजीनियर जेई को अपहरण कर लिया। बदमाशों ने जेई की सकुशल रिहाई के बदले 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। पुलिस में शिकायत करने पर जेई की हत्या कर देने की धमकी दी गई है। उधर, पुलिस ने शिकायत मिलने पर जांच शुरू कर दी है। बदमाशों तक पहुंचने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं। बिहार में संगीन वारदातों में एकाएक वृद्धि हुई है। ताजा घटना जनपद सहरसा में प्रकाश में आई है। जहां बेखौफ बदमाशों ने सहरसा के सौर बाजार में मनरेगा के जूनियर इंजीनियर (जेई) मुकेश कुमार भारती को दिनदहाड़े अगवा कर लिया। जेई मुकेश भारत उस समय प्रखंड कार्यालय से अपने घर जा रहे थे। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने मुकेश भारती के पिता को फोन कर 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। घटना सौर बाजार थाना क्षेत्र के समद बखरी रोड के मध्य की है। अपहृत इंजीनियर के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एफआईआर होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल के पास से इंजीनियर की स्कूटी को लावारिस हालत में बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक मनरेगा में कार्यरत कनीय अभियंता मुकेश भारती स्कूटी से सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड स्थित गांव सकरौली लौट रहे थे। इस बीच बखरी रोड से बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया। बदमाशों ने जेई के परिवार को फोन पर धमकी दी है कि यदि पुलिस के पास गए तो इंजीनियर की हत्या कर दी जाएगी। सहरसा के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की प्राथमिकता जेई को सकुशल बरामद करना है। उधर, वारदात के बाद से जेई मुकेश भारती के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अनिष्ट की आशंका से वह काफी डरे-सहमे हैं।