मानसून से पूर्व कौशांबी के सभी नाले की सफाई को लेकर पूर्व पार्षद ने किया निरीक्षण

गाजियाबाद। बरसात से पहले कौशांबी के सभी नाले की सफाई को लेकर गुरुवार को पूर्व पार्षद डॉ. मनोज गोयल ने नगर निगम के वसुंधरा जोन के सफाई इंस्पेक्टर हिमांशु भारद्वाज के साथ कौशांबी के मुख्य नालों का दौरा किया। कौशांबी का सारा पानी कौशांबी थाने से होता हुआ एवं वेव सिनेमा से होता हुए यशोदा अस्पताल के टी पॉइंट पर जाकर मिलता है। जहां पर सफाई होना बाकी है। बुधवार को महापौर ने भी इसी विषय को लेकर सफाई इंस्पेक्टर के साथ मौके पर निरीक्षण किया। पूर्व पार्षद ने कहा मानसून से पूर्व अगर नाले की सफाई नहीं हुई तो जलभराव की समस्या होगी।

जिस कारण नाले का पानी सड़कों के साथ लोगों के घरों में घुस जाता है। पूर्व पार्षद के साथ निरीक्षण के उपरांत सफाई इंस्पेक्टर ने जल्द से जल्द नाले की सफाई का आश्वासन दिया। इसके अलावा ईडीएम मॉल से जयपुरिया होते हुए नाले की सफाई दोबारा चालू कराई गई। इस मौके पर सफाई नायक विनोद कुमार और संदीप भी उपस्थित रहे। वहीं तपती धूप में सफाई कार्यों में जुटे सफाई कर्मियों को गर्मी से बचाव के लिए पूर्व पार्षद डॉ मनोज गोयल ने टीम 100 के साथ छतरी बांटी। पार्षद द्वारा टीम हंड्रेड के इस कार्य की सराहना की गई।

पूर्व पार्षद ने कहा तपती धूप में सफाई कर्मचारी बिना अपनी परवाह किए सफाई कार्य में जुटे रहते है। उनकी समस्या को अपनी समस्या मानना यह बड़ा कार्य है। इस अवसर पर समाजसेवी और टीम 100 के सदस्य डॉ सुनील वेद, सुभाष शर्मा, अवधेश कटियार, एसके उपाध्यक्ष कैलाश गोयल, भूपेंद्र वीर सिंह चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।