GDA बुलडोजर का एक्शन: गोविंदपुरम व बालाजी एनक्लेव में चला GDA का बुलडोजर

-बालाजी एंकलेव में गली नंबर, 7, 10, 16 में अवैध निर्माण व इंदिरा एंक्लेव में अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त

गाजियाबाद। जीडीए सीमा क्षेत्र में होने वाले अवैध निर्माण व अवैध कॉलोनियों के खिलाफ जीडीए की टीम मैदान में उतर चुकी है। रोजाना अभियान चलाकर ध्वस्तीकरण एवं सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है। जहां भी अवैध निर्माण एवं अवैध कॉलोनी काटने की शिकायत मिल रही है, बिना देरी किए जीडीए की टीम मौके पर पहुंच कर ध्वस्त कर रही है। दरअसल जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स की सख्ती को देख कर सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले हरेक अवैध निर्माण को चिन्हित कर कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई करने के उपरांत उसकी विस्तृत रिपोर्ट जीडीए उपाध्यक्ष को भेजी जा रही है। जीडीए उपाध्यक्ष के सख्त आदेश है कि जिस क्षेत्र में अवैध निर्माण पाया गया और संबंधित अधिकारी द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो संबंधित के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

बुधवार को जीडीए उपाध्यक्ष के आदेश पर जीडीए प्रवर्तन जोन-3 की प्रभारी एवं ओएसडी गुंजा सिंह ने सहायक अभियंता दीप्ति चौहान, अवर अभियंता राजेश शर्मा व जीडीए पुलिस की मौजूदगी में गोविंदपुरम क्षेत्र में सत्यवीर सिंह पुत्र बलवीर सिंह द्वारा एल-6, गली नंबर-10, बालाजी एंक्लेव में किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा सत्यप्रकाश एवं गौरव त्यागी ने बालाजी एंक्लेव के मुख्य मार्ग, गली नंबर-7 के सामने किए गए अवैध निर्माण, राजेश चौहान, राजकुमार द्वारा गली नंबर-16, बालाजी एंक्लेव, प्रमोद शर्मा पुत्र दयाराम शर्मा द्वारा खसरा संख्या-1514 व 1519, इंदिरा एन्क्लेव व सिटी पार्क के बीच एनडीआरएफ रोड पर काटी जा रही अवैध कॉलोनी प्रवर्तन जोन की टीम ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।

साथ ही निर्देशित भी किया कि जीडीए सीमा क्षेत्र में बगैर मानचित्र स्वीकृति के कोई अवैध निर्माण न होने पाए। इसके लिए जोन के सहायक अभियंता, अवर अभियंता तथा सुपरवाइजर द्वारा सतत् निगरानी रखते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि उक्त अवैध निर्माण पुन: प्रारंभ न होने पाए। अवैध निर्माण के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं निर्माण करने वालों को निर्देश दिए गए कि जीडीए क्षेत्र में भूमि पर विधिवत मानचित्र स्वीकृत के अनुसार ही निर्माण किया जाए। कोई भी वादग्रस्त, विवादित निर्माण में संपत्ति का क्रय-विक्रय न करें। जीडीए कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।