पर्यावरण दिवस पर जीडीए अधिकारियों ने रोपित किए पौधे

-पर्यावरण संरक्षित के लिए जीडीए रोपित करेगा 1 लाख पौधे

गाजियाबाद। प्रदूषण को रोकना और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) अधिकारियों ने सेक्टर-23 संजय नगर स्थित शिल्प उद्यान पार्क में पौधारोपण किया। पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए जीडीए शहर में 1 लाख पौधे लगाएगा। इसके साथ ही 21 हजार पौधे फलदार लगाए जाएंगे। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के आदेश पर जीडीए के उद्यान अनुभाग ने लक्ष्य पूरा करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।

बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर शिल्प उद्यान पार्क में जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी एवं चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह, उद्यान प्रभारी एसके भारती, अधिशासी अभियंता आलोक रंजन, अधिशासी अभियंता लवकेश कुमार, अधिशासी अभियंता वीरेंद्र कुमार, ओएसडी कनिका कौशिक, सहायक अभियंता संजय मेहरोत्रा आदि ने संयुक्त रूप से पौधरोपण किया। जीडीए अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने निर्देश दिए कि इसके साथ ही जीडीए की सभी योजनाओं के सेंट्रल वर्ज में पौधों की छंटाई, कटाई व साफ-सफाई के लिए प्रत्येक सप्ताह विशेष अभियान चलाया जाए।

ग्रीन बैल्ट व ग्रुप हाउसिंग सोसायटी एवं पार्कोंं की नियमित रूप से साफ-सफाई कराई जाए। जीडीए द्वारा अनुरक्षित किए जा रहे पार्कों में शौचालयों की मरम्मत एवं साफ-सफाई नियमित रूप से कराई जाए। पार्कों में आगंतुकों की सुविधा के लिए पीने के पानी के लिए वाटर कूलर और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाए। पार्कों में जगह-जगह प्लास्टिक ड्रम वाले उच्चकोटि के डस्टबिन रखे जाए। इन सभी पर जीडीए का लोगो और स्वच्छता से संबंधित पेंटिंग भी कराई जाए। जीडीए द्वारा अनुरक्षित किए जा रहे पार्कों में जगह-जगह निर्देशिका बोर्ड लगाए जाए, ताकि पार्कों में आने वाले लोगों को सूचनाएं मिल सकें।