अंसल अरबन कंसोर्सियम में 1500 लोगों के फ्लैट का सपना जीडीए जल्द करेगा पूरा

-जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने की मैसर्स अंसल प्रॉपर्टीज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के प्रकरण में सुनवाई

गाजियाबाद। नेशनल हाईवे-9 के पास क्रॉसिंग रिपब्लिक से पहले अंसल एक्वापोलिस सोसायटी में फ्लैट की बांट जोह रहे आवंटियों के आशियाने का सपना अब जल्द पूरा हो सकेगा। बुधवार को जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने अपने कार्यालय में मैसर्स अंसल प्रॉपर्टीज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के प्रकरण में सुनवाई की। मामले में सुनवाई होने के बाद अब लगभग 1500 लोगों के फ्लैट का सपना भी जल्द पूरा हो सकेगा। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि मैसर्स अंसल प्रॉपर्टीज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के प्रकरण एनसीएलएटी नई दिल्ली में लंबित है। पूर्व में 10 मार्च 2022 और 5 मार्च 2024 को आदेश पारित किए गए।

इन आदेशों के क्रम में जीडीए द्वारा राजेश रामरानी के प्रत्यावेदन पर 15 मार्च 2024 पर सुनवाई उपाध्यक्ष के समक्ष 22 मई 2024 नियत की गई थी। मगर अंसल प्रॉपर्टीज एंड इंफ्रा प्रा लि के प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुए। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने अपने कार्यालय में इस पर सुनवाई की। इस दौरान अंसल अरबन कंसोर्सियम प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि सुनील जैन, अपूर्व जैन, गगन व एनसीएलटी के अधिवक्त राजेश रामरानी एवं अंसल प्रॉपर्टीज के प्रतिनिधि अभिषेक, निष्ठा खुराना, मानसिंह सैनी, नितिन कुमार शर्मा व जीडीए के मुख्य नगर नियोजक अजय कुमार सिंह, सहायक अभियंता पवन गुप्ता, अवर अभियंता विजय चौहान उपस्थित रहे।

जीडीए उपाध्यक्ष ने प्रकरण पर विस्तृत रूप से सुनवाई की। जीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि यह प्रकरण 2 से 3 साल से लंबित चला आ रहा है। इसमें लगभग 1 हजार से अधिक आवंटियों सोसायटी में फ्लैट के लिए आवेदन किया था। उन्होंने निर्देशित किया कि कोर्ट के आदेशों के क्रम में जीडीए में प्राप्त प्रत्यावेदन निस्तारण के लिए प्रकरणों का समय से गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाए। इसलिए यह प्रयास रहेगा कि इंटीग्रेटेड टाउनशिप नीति एवं शासनादेशों का पालन हो। जिन आवंटियों ने अपनी कमाई से फ्लैट खरीदने के लिए व्यय किया। उन्हें अपना आशियाना अब मिल सकेगा।