मोरटा में काटी जा रही अनाधिकृत कॉलोनी पर चला जीडीए का बुलडोजर

-अवैध कॉलोनी में बने साइट ऑफिस, बाउंड्रीवाल, निर्माण को किया ध्वस्त

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) उपाध्यक्ष अतुल वत्स की सख्ती के चलते अवैध निर्माण एवं अनाधिकृत रूप से काटी जा रही अवैध कॉलोनियों पर जीडीए प्रवर्तन की कार्रवाई लगातार जारी है। साथ ही अधिकारियों को  अवैध निर्माण एवं अनाधिकृत कॉलोनी सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए है। अवैध निर्माण जीडीए उपाध्यक्ष ने अपना शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। जीडीए प्रवर्तन जोन-1 की प्रभारी एवं ओएसडी कनिका कौशिक ने सहायक अभियंता रूद्रेश शुक्ला, अवर अभियंता गोपाल कृष्ण एवं जीडीए पुलिस की मौजूदगी में स्वयं मौके पर पहुंचकर क्षेत्र में अवैध निर्माण का निरीक्षण करते हुए ग्राम मोरटा के खसरा संख्या-284 पर अनिल शर्मा द्वारा अवैध रूप से काटी जा रही अवैध कॉलोनी की बाउंड्री वॉल, सड़क तथा साईट ऑफिस को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करा दिया।

इसके अलावा गांव सिकरोड़ के खसरा संख्या-3 पर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। गांव भोवापुर के खसरा संख्या-153 में काटी जा रही अवैध कॉलोनी में बुलडोजर चलाकर भूखंडों की बाउंड्रीवाल, सड़क, पोल आदि को ध्वस्त करते हुए चेतावनी दी कि बगैर मानचित्र स्वीकृति के अवैध निर्माण हुआ कार्रवाई की जाएगी। जीडीए ओएसडी ने प्रवर्तन जोन के सहायक अभियंता, अवर अभियंता व सुपरवाइजर को निर्देशित किया कि सतत निगरानी रखते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि उक्त अवैध निर्माण पुन: शुरू न होने पाए। जीडीए द्वारा अवैध निर्माण पर कार्रवाई जारी रहेगी। जीडीए सीमा क्षेत्र में भूमि पर विधिवत मानचित्र स्वीकृत के अनुसार ही निर्माण किया जाए। इसके साथ ही आमजन किसी भी वादग्रस्त, विवादित निर्माण में संपत्ति का क्रय-विक्रय न करें।