विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने लगाए पौधे ACEO सौम्य श्रीवास्तव ने कहा गर्मी और प्रदूषण से बचने के लिए पौधारोपण जरूरी

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सौम्य श्रीवास्तव ने कहा कि पौधे लगाने के साथ ही हमें उसकी देखभाल भी करनी चाहिये। अधिक से अधिक पौधे लगाकर गर्मी और प्रदूषण की समस्या को कम किया जा सकता है। एसीईओ ने मानसून के दौरान अधिक संख्या में फलदार और छायादार पौधे लगाने पर जोर दिया। नॉलेज पार्क- 4 स्थित पार्क में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग, एसीईओ लक्ष्मी वीएस, एसीईओ आशुतोष द्विवेदी और ओएसडी इंदू प्रकाश सिंह ने पौधे लगाये।

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। पेड़ पौधे धरती का गहना है। पेड़ पौधे शहर को सुंदर और हरा भरा बनाने के साथ हमारे लिए प्राणवायु ऑक्सीजन देते हैं। हम सभी को धरती को हरा भरा बनाने के लिए पौधारोपण करना चाहिये। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) सौम्य श्रीवास्तव ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ ही हमें उसकी देखभाल भी करनी चाहिये। अधिक से अधिक पौधे लगाकर गर्मी और प्रदूषण की समस्या को कम किया जा सकता है। एसीईओ ने मानसून के दौरान अधिक संख्या में फलदार और छायादार पौधे लगाने पर जोर दिया।

 

नॉलेज पार्क- 4 स्थित पार्क में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग, एसीईओ लक्ष्मी वीएस, एसीईओ आशुतोष द्विवेदी और ओएसडी इंदू प्रकाश सिंह ने पौधे लगाये। इन अधिकारियों ने पार्क में बरगद, सीसम, पीपल, जामुन आदि प्रजाति के पौधे लगाए। एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि मानसून आते ही ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग जगहों पर बड़े पैमाने पर पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। देशी और बड़े आकार वाले पौधे लगाने पर अधिक जोर रहेगा। एनसीआर के शहरों में ग्रेटर नोएडा में सबसे अधिक हरियाली है। इस हरियाली को और अधिक बढ़ाया जाएगा।