देशविरोधी राजनीति को कांग्रेस का साथ : शाह

गुपकार गैंग और कांग्रेस पर बरसे गृह मंत्री

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के गुपकार गठबंधन और कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि गुपकार गैंग ग्लोबल हो रहा है, वे तिरंगे का अपमान करते हैं। उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछा है कि क्या सोनिया गांधी भी इनका समर्थन करती हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि यह स्पष्ट है कि देशविरोधी राजनीति को कांग्रेस का साथ मिल रहा है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में खिसकी राजनीतिक जमीन को मजबूत करने के मकसद से विभिन्न दलों ने एकजुटता दिखाई है। इन दलों ने गुपकार गठबंधन बनाया है। इस गठबंधन के जरिए वह जम्मू-कश्मीर में धारा-370 की बहाली के लिए संघर्ष करने की बात कह रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने गुपकार गठबंधन को गुपकार गैंग करार दिया है। उन्होंने कहा है कि गुपकार गैंग कश्मीर को आतंक युग में ले जाना चाहता है। उन्होंने कहा कि यदि गुपकार गैंग देश के मूड के साथ नहीं आता है, तो जनता उसे डुबो देगी। गृहमंत्री शाह ने कहा कि गुपकार गैंग विदेशी ताकतों का कश्मीर में हस्तक्षेप चाहता है। महबूबा मुफ्ती और फारुख अब्दुल्ला के बयान देशविरोधी हैं। इनकी पाकिस्तान से सुलह है। इन्हें चीन से मदद मिल रही है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गुपकार गुट का लक्ष्य जम्मू-कश्मीर में धारा-370 को पुन: लागू करना है। सनद रहे कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती निरंतर भड़काऊ बयानबाजी कर रही हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर कश्मीरियों को बाहर निकालने और दूसरे राज्य के नागरिकों को सूबे में बसाने का आरोप लगाया है। महबूबा ने सरकार को खतरनाक अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी है। धारा-370 हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर के विभिन्न राजनीतिक दल तिलमिलाए हुए हैं। वह भड़काऊ बयानबाजी कर माहौल को बिगाडऩे की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं।