बाजार में फैले अतिक्रमण पर चला नगर निगम का हंटर 1 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला

-बाजारों में अवरुद्ध मार्गों को खाली करने के लिए व्यापारियों ने किया निगम का सहयोग

गाजियाबाद। शहर की सड़कों पर फैला अतिक्रमण स्थायी समस्या बनकर रह गया है। चौराहों, सड़कों बाजारों में अतिक्रमण से शहर के सौंदर्य पर तो ग्रहण लगा रहा है। दुकानदार दुकानों का सामान बाहर सड़क पर रखकर बेच रहे हैं। इस कारण आए दिन ट्रैफिक जाम हो रहा है। इस वजह से लोगों को निकलने में परेशानी हो रही है। शनिवार को नगर निगम की टीम ने सिटी जोन के अंतर्गत मार्गो पर फैले अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो सामान को जब्त कर लिया जाएगा। इस दौरान दुकानों पर जुर्माना भी लगाया गया। दुकानदारों से अपनी सीमा में बैठने की अपील की गई।

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार शहर के पांचो जोन रोस्टर के क्रम में अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही की जा रही है। मोहन नगर जोन तथा सिटी जोन में मार्गो को खाली करने और आवागमन सुगम बनाने की श्रृंखला में कार्यवाही की गई। जिसमें सिटी जोन के अंतर्गत घंटाघर के मार्केट एरिया में अभियान चलाकर 48 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। मोहन नगर जोन के अंतर्गत शालीमार गार्डन में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही हुई। जिसमें लगभग 65 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।

नगर निगम के जोन प्रभारी की टीम  दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि वह सड़कों पर अतिक्रमण न करें तथा आवागमन को सुव्यवस्थित बनाए रखने में सहयोग करें। रेहड़ी पटरी व्यापारियों को भी नगर निगम टीम द्वारा व्यवस्थित कराया गया और कहीं भी अवैध अतिक्रमण न करने के लिए अपील की गई। अवैध अतिक्रमण हटाने के क्रम में वसुंधरा जोन के अंतर्गत भी तेजी से कार्यवाही चल रही है। जिसमें पक्के निर्माण को भी हटाने की कार्यवाही की गई। अभियान के दौरान प्रवर्तन दल भी मौके पर मौजूद रहा।