राष्ट्रीय महामंत्री ने लोकसभा संचालन समिति को दिया जीत का मंत्र

-मोदी सरकार में है संप्रभुता और सुरक्षा की गारंटी: ओमप्रकाश धनखड़

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि विकसित भारत की अखंडता, संप्रभुता और सुरक्षा की गारंटी है नरेंद्र मोदी की सरकार। शनिवार को मेरठ रोड स्थित आरकेजीआईटी कॉलेज के सभागार में भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप,लोकसभा प्रभारी विजय शुक्ला, लोकसभा संयोजक अजय शर्मा,संदीप शर्मा, महापौर सुनीता दयाल, जिलाध्यक्ष सतपाल गुर्जर,अनिल तोमर,राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल, पूर्व महापौर आशा शर्मा, हरिओम शर्मा,  क्षेत्रीय मंत्री मयंक गोयल, एमएलसी दिनेश गोयल,विधायक अजीत पाल त्यागी,विधायक सुनील शर्मा,विधायक अतुल गर्ग, विधायक नंदकिशोर गुर्जर, धौलाना विधायक धर्मेश तोमर, महामंत्री गोपाल अग्रवाल, सरदार एसपी सिंह, मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी आदि मौजूद रहे।

इस मौके पर सहित विभिन्न कार्यक्षेत्र शिक्षक,अधिवक्ता, चिकित्सक, व्यवसायी, प्रोफेसर तथा विभिन्न समाज के आए प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा जो अपने सर्वोच्च शिखर पर है। उसमें कार्यकर्ताओं के साथ आप सभी प्रबुद्धजनों का भी योगदान है। आप सभी समाज के बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। आपके द्वारा जनता में प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान से लेकर कोरोना वैक्सीन के निर्माण व टीकाकरण को समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाया गया। उन्होंने लोकसभा संचालन समिति को जीत का मंत्र भी दिया। भाजपा जिला और महानगर संगठन की ओर से आयोजित सम्मेलन की अध्यक्ष भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने की। लोकसभा चुनाव समिति को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि गाजियाबाद का कार्यकर्ता संगठन के हर आयाम से लेकर चुनाव परिणाम तक प्रदेश में अव्वल कार्यकर्ता के रूप में जाना जाता है।

लोकसभा प्रभारी विजय शुक्ला ने चुनाव संचालन समिति से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि सभी को अपने साथ लेकर चलते हुए लोकसभा की ऐतिहासिक जीत हासिल करनी है। लोकसभा संयोजक अजय शर्मा ने लोकसभा चुनाव संचालन समिति के लिए आवंटित कार्यकर्ताओं को बैठक से संबद्ध करते हुए कहा कि नाम सीमित कार्यकर्ताओं के रखना संगठन की सीमितता में आता है। राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश ने कहा कि राजनीतिक पृष्ठभूमि में चुनावी बिगुल बजते ही हम सभी कार्यकर्ताओं को एक सैनिक और सिपाही की तरह चुनावी कर्मभूमि में उतर जाना चाहिए। हमारी जिम्मेदारी दायित्व अलग-अलग हो सकते हैं, मगर मकसद एक ही है पार्टी का संदेश घर-घर पहुंचते हुए अपने लक्ष्य को ससम्मान पाना।इसलिए बूथ के कार्यकर्ताओं की ऊर्जा के प्रभाव को संचालन समिति के अनुष्ठान के द्वारा जागृत करना ही चुनाव संचालन समिति का एकमात्र लक्ष्य है। चुनाव संचालन समिति का संचालन मुरादनगर विधानसभा संयोजक अरविंद भारतीय ने किया।