नवागत जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी ने संभाला चार्ज

-प्राथमिकता पर कराएंगे राशन कार्डधारकों के यूनिट ई-केवाईसी: अमित तिवारी

गाजियाबाद। जनपद के राशन कार्डधारकों के सदस्यों की ई-केवाईसी को प्राथमिकता पर पूरा कराया जाएगा। इसके साथ ही राशन डीलर दुकानों से राशन कार्ड धारकों को राशन वितरण को सुदृढ़ करते हुए वितरण प्रत्येक माह कराया जाएगा। यह बातें जिले के नवागत जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी ने बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि राशन वितरण को प्रणाली को सुदृढ़ तरीके से कराना सुनिश्चित किया जाएगा। बता दें कि प्रदेश शासन ने पिछले दिनों जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा चौधरी का जनपद हापुड़ में जिला पूर्ति अधिकारी के पद पर तबादला कर दिया था। शासन ने इनकी जगह जनपद कौशांबी के जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी को जिला पूर्ति अधिकारी नियुक्त किया है।

नवागत जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी के जनपद में पदभार ग्रहण करने पर हापुड़ जनपद की जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा चौधरी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी। नवागत जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी ने कहा कि जनपद में 4.65 लाख 436 राशन कार्ड धारक हैं। इन राशन कार्ड धारकों की यूनिट के अनुसार 20 लाख 49 हजार 748 सदस्य है। इन सभी की ई-केवाईसी कराई जाएगी। प्रदेश में अब तक जनपद की लगभग 12 प्रतिशत यूनिट यानि कि करीब 2.31 लाख 257 यूनिट की ई-केवाईसी कराने के बाद फीडिंग कराई जा चुकी है। बाकी अन्य की ई-केवाईसी कराने के लिए राशन डीलर दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी कराने के साथ-साथ कार्डधारकों को प्रत्येक माह राशन वितरण का काम भी निर्धारित अवधि में पूरा कराया जाएगा।