आईटीएस डेंटल कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

-तंबाकू मुक्त संस्थान, तंबाकू कानून, समाप्ति और नियंत्रण कार्यशाला में 7 राज्यों के विद्यार्थी, एचओडी व दंत चिकित्सक हुए शामिल

गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ रोड़ स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज के पब्लिक हेल्थ एंड डेंटिस्ट्री विभाग द्वारा शनिवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका विषय ”तंबाकू मुक्त संस्थान, तंबाकू कानून, समाप्ति और नियंत्रण” था। इस कार्यशाला में देश के दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मणिपुर, कश्मीर और मुंबई आदि राज्यों के डेंटल कॉलेजों के 100 से अधिक बीडीएस छात्र, इंटर्न एवं एमडीएस के विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी दंत विभागों के एचओडी तथा दंत चिकित्सक शामिल थे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वक्ता डॉ अमित यादव, उप निदेशक, तंबाकू नियंत्रण, वाइटल स्ट्रैटेजीज़ और डॉ पुनीत चाहर, प्रबंधक, मेनेजर, मॉनिटरिंग एंड एवोल्यूशन, नेशनल तंबाकू कंट्रोल प्रोग्राम, द यूनियन थे।

दोनों वक्ताओं ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न व्याख्यान प्रस्तुत किये है। इस कार्यक्रम का पूर्ण विवरण एचओडी एंड प्रोफेसर, डॉ भुवन दीप गुप्ता द्वारा दिया गया। उन्होंने अपने प्रेरक शब्दों से प्रतिनिधियों का स्वागत किया और उन्हें प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि वक्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने के साथ हुई। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ अमित यादव द्वारा तंबाकू और दुनिया भर और भारत में इसके प्रसार के बारे में एक संक्षिप्त परिचय के साथ से हुई। कार्यक्रम के दौरान दोनों वक्ताओं द्वारा ”तंबाकू मुक्त संस्थान, तंबाकू कानून, समाप्ति और नियंत्रण” विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।

इसके साथ ही तंबाकू समाप्ति परामर्श के अभ्यास को समझने और उसमें महारत हासिल करने के लिए वक्ताओं द्वारा रोल प्ले का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिनिधियों ने भाग लिया और मामले के परिदृश्य के आधार पर विभिन्न तंबाकू समाप्ति रणनीतियों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये और डॉ ऋतु गुप्ता, प्रोफेसर, पब्लिक हेल्थ एंड डेंटिस्ट्री विभाग ने सभी प्रतिनिधियों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उनका धन्यवाद भी किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ ज्ञान प्राप्त हुआ जिसके लिए सभी ने आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा और वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।