वैश्य अग्रवाल परिवार द्वारा निर्जला एकादशी पर शरबत वितरण व भंडारे का आयोजन

गाजियाबाद। निर्जला एकादशी व्रत के मौके पर शहर में जगह-जगह लोगों ने शिविर लगाकर राहगीरों को शरबत वितरण किया। भीषण गर्मी में मीठा शरबत पीकर लोगों ने राहत महसूस की। वहीं श्रद्धालुओं ने घरों पर भी व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की। पूजा के साथ-साथ श्रद्धालुओं ने मंदिरों व गरीबों विभिन्न वस्तुओं का दान भी किया। मंगलवार को निर्जला एकादशी के अवसर पर वैश्य अग्रवाल परिवार द्वारा शुक्रवार बाजार चौक स्थित वैश्य अग्रवाल परिवार के कार्यालय गुप्ता एसोसिएट के बाहर विशाल छबील व भंडारे का आयोजन किया। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने शरबत पिया व प्रसाद खाया। छबील का मुख्य उद्देश्य डिहाइड्रेशन से लड़ने और गर्म मौसम में शरीर को ठंडा रखने में मदद करना है। छबील प्यास बुझाने और शरीर में तरल पदार्थों की भरपाई करने में मदद करता है। यह मिठास और ठंडक का अहसास प्रदान करता है, जो गर्मी के दिनों में काफी सुखदायक हो सकता है।

अध्यक्ष अनिल जैन ने कहा कि बड़ी खुशी होती है, इन युवाओं को देखकर कि अब युवा सामाजिक कार्यों के साथ-साथ धार्मिक कार्यों में भी अपना पूरा सहयोग देते हैं। निर्जला एकादशी पर जो भी व्यक्ति दान पुण्य करता है। उसके जीवन में सभी सुखों की प्राप्ति होती है। उसे स्वर्ग में स्थान मिलता है। संयोजक प्रदीप गुप्ता ने कहा वैश्य अग्रवाल परिवार द्वारा पिछले काफी समय से यह आयोजन किया जा रहा है। समाज हित में वैश्य अग्रवाल परिवार हमेशा बढ़-चढ़कर कार्य कर रहा है। इस तरह के कार्यों से आने वाली युवा पीढ़ी को धर्म कर्म के कार्यों में सहयोग करने का अवसर मिलता है।

इस दौरान कार्यक्रम संयोजक हेमंत गुप्ता, श्रवण गर्ग, शिव गुप्ता, शिव मितल, रमेश अग्रवाल, सीमा गुप्ता, ,वंदना गुप्ता, राम प्रसाद मित्तल, आशुतोष सिंघल, प्रदीप गुप्ता जगदम्बा, राज अग्रवाल, जीसी गर्ग, एसके गुप्ता, एमके अग्रवाल, डॉ अशोक गुप्ता, शुभम सिंघल, नीलम गुप्ता, अरुणा गुप्ता, अंजली गुप्ता, लीना अग्रवाल, भारती गर्ग, अंजू अग्रवाल, बबिता सिंघल, मेघा, सुनीता गुप्ता मेडिकोज, राजकुमार लोहिया, अशोक गोयल, राकेश आर्य, अतुल अग्रवाल, संजय गोयल, वीणा सिंघल, शर्मिली, अजय अग्रवाल, मुकेश, मुनिश बंसल, रितू बंसल, कशिश, सुशीला, अंजू गोयल, सुधीर गर्ग, सीए ब्रजेश अग्रवाल, सीए विक्रम अग्रवाल, सचिन गुप्ता, सोनिया अग्रवाल, सुनीता बंसल, शिखा गर्ग, प्रतिभा गुप्ता, पूजा सिंघानिया, सुची गुप्ता, अजय गोयल, अमित गर्ग, सुमन लता गुप्ता, अनिल गुप्ता, प्रवीण सिंघल, प्रियंका गर्ग, सीए कुन्दन अग्रवाल, शशि अग्रवाल, अशिमा तायल, श्वेता गोयल, गुप्त दान, देवेन्द्र गर्ग, ललित केडिया, विनित सिंघल, प्रिश अग्रवाल, शिल्पा अग्रवाल, मनीष गुप्ता, महानंद अग्रवाल, हरिश कुमार मित्तल एवं कमलेश गर्ग व शिखा गर्ग ने शरबत वितरण में सहयोग दिया।