योजनाओं का समय से हो क्रियान्वयन: जिलाधिकारी

जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में बुधवार को जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में डॉ. सीमा जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा समिति के समस्त की विभागीय कार्यों की प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया गया, जिस पर समिति के समस्त सदस्यों द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तरीय सतर्कता समिति इसलिए गठित की जाती हैं कि समिति के सदस्यों द्वारा आम जन का सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं विभागों द्वारा कैसा कार्य हो रहा है

इसकी फीडबैक मिलें, जिससे की कार्यों में और अधिक सुधार व सरलता हो सकें। आप सभी समिति के सदस्यों को दायित्व है कि आप लोगों से उनका फीडबैक लें, जिससे की योजनाओं का क्रियान्वयन और अधिक सुगमता एवं सरलता से किया जा सके। बैठक में मुख्य रूप से जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा वार्ष्णेय, जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव, बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।