लीगल नोटिस : धोखाधड़ी में घिरीं श्वेता तिवारी

पूर्व कर्मचारी के बाद पति ने भी लगाए आरोप

मुंबई। फिल्म अभिनेत्री श्वेता तिवारी एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। उन पर अब धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है। एक्टिंग स्कूल के पूर्व कर्मचारी ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है। आरोप है कि पूर्व कर्मचारी को 50 हजार रुपए का चूना लगा दिया गया है। बार-बार तकादा करने के बावजूद यह रकम अदा नहीं की जा रही है। इसके पहले श्वेता को उनके पति अभिनव कोहली ने मानहानि का लीगल नोटिस भेजा था। श्वेता तिवारी बड़े और छोटे पर्दे का चर्चित नाम हैं। टीवी के बाद उन्होंने फिल्मों में एंट्री की। हालांकि श्वेता की निजी जिंदगी ज्यादा अच्छी नहीं रही है। इसके चलते वह अक्सर सुर्खियों में रहती आई हैं। श्वेता तिवारी ने मुंबई में एक्टिंग स्कूल खोला था। इस स्कूल में राजेश पांडेय एक्टिंग के शिक्षक थे। राजेश पांडे ने एक टीवी न्यूज चैनल से कहा कि मैं श्वेता के एक्टिंग स्कूल में साल 2012 से एक्टिंग सिखाने का काम कर रहा था, मगर उन्होंने मेरी दिसम्बर 2018 की सैलरी नहीं दी और कभी मेरे टीडीएस का पैसा भी जमा नहीं किया। मैंने श्वेता तिवारी के स्कूल में कई साल काम किया और बदले में मुझे क्या मिला, धोखा। राजेश का कहना है कि श्वेता तिवारी ने उनका पैसा देना तो दूर, फोन उठाना भी बंद कर दिया है। कोरोना के कारण मुझे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। मकान मालिक भी मुझे किराए के लिए तंग कर रहा है। उधर, इस प्रकरण में श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली ने कहा कि यह सच है कि श्वेता ने पूर्व कर्मचारी राजेश पांडे के 50 हजार रुपये नहीं दिए हैं। मैं उस लड़के को पर्सनली जानता भी हूं और मुझे उसके लिए बुरा भी लग रहा है। 2 साल से बेचारा श्वेता के सामने पैसों के लिए हाथ-पैर जोड़ रहा है, मगर श्वेता तिवारी का दिल नहीं पसीजा है।