यमुना सिटी के विकास में बुजुर्ग, अनाथ और बच्चे सभी का रखा जा रहा है ध्यान सेक्टर 5 में बनेंगे वृद्धाश्रम अनाथालय और बाल गृह यीडा करेगा 381 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण

यमुना प्राधिकरण द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का शहर बसाने की योजना में मानवीय सरोकार का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह द्वारा शहर बसाने से जुड़ी सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए विशेष प्लानिंग के साथ योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। बुजुर्ग और अनाथ संवेदनशील सामाजिक मुद्दें हैं। ऐसे में इन लोगों को ध्यान में रखते हुए योजना बनाकर काम किया जा रहा है। यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-5 में वृद्धाश्रम, अनाथालय और बाल गृह बनेंगे। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

उदय भूमि संवाददाता
ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का शहर बसाने की योजना में मानवीय सरोकार का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। प्राधिकरण द्वारा अत्याधुनिक शहर की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सामाजिक परिवेश में हो रहे बदलाव और भविष्य की जरूरतों का भी ध्यान रखा जा रहा है। बुजुर्ग और अनाथ संवेदनशील सामाजिक मुद्दें हैं। ऐसे में इन लोगों को ध्यान में रखते हुए योजना बनाकर काम किया जा रहा है। यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-5 में वृद्धाश्रम, अनाथालय और बाल गृह बनेंगे। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जमीन पर कब्जा लेने के बाद योजना निकाली जाएगी। यमुना सिटी दिल्ली एनसीआर का सबसे तेजी से उभरता हुआ शहर बन रह है। प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह द्वारा शहर बसाने से जुड़ी सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए विशेष प्लानिंग के साथ योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। विश्व स्तरीय इंटरनेशनल एयरपोर्ट, इंटरनेशनल फिल्म सिटी और मेडिकल डिवाइस पार्क योजना यमुना सिटी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने का काम करेगा।

यमुना प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-5 में वृद्धाश्रम, अनाथालय और बाल गृह बनाया जाएगा। इसके लिए 381 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। अधिग्रहण का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। शासन की हरी झंडी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जुलाई महीना यमुना प्राधिकरण के लिए खास है। प्राधिकरण द्वारा मानसून सीजन में औद्योगिक, आवासीय, संस्थागत, कारपोरेट सहित कई अन्य स्कीम लांच की जा रही है। 5 जुलाई से स्कीम शुरू हो जाएगी और अलग-अलग दिन अलग-अलग स्कीम लांच होगी। प्राधिकरण द्वारा पुरानी स्कीम के तहत बचे हुए प्लॉट के आवंटन के लिए आवासीय स्कीम लाई जा रही है। इस स्कीम में 300 वर्ग मीटर से लेकर चार हजार वर्ग मीटर तक के प्लॉट हैं। इसके अलावा छोटे प्लॉट की भी स्कीम लाने की तैयारी है।
आवासीय स्कीम के साथ ही ग्रुप हाउसिंग पर भी काम किया जा रहा है। 10 जुलाई को ग्रुप हाउसिंग स्कीम के तहत 9 प्लॉट की योजना निकाली जाएगी। इसमें 25-25 एकड़ के प्लॉट होंगे। ग्रुप हाउसिंग के सभी प्लॉट सेक्टर 22 डी में होंगे। इसके अलावा सेक्टर 18 व 20 में बैंक्वेट हॉल के लिए स्कीम लाई जा रही है। यीडा द्वारा कॉरपोरेट हाउस, हॉस्पीटल, नर्सिंग होम, ट्रांसपोर्ट नगर, स्टार होटल की स्कीम भी इसी महीने लाई जा रही है।