मानसून से पहले जलभराव की समस्या होगी दूर, नगर आयुक्त की कार्ययोजना हो रही सफल

-अर्थला मेट्रो स्टेशन का नाला तैयार, जलभराव से मिलेगी निजात
-मानसून से पूर्व चिन्हित हॉटस्पॉट पर जलभराव समस्या के समाधान में कार्यवाही तेज
-आरआरटीएस से समन्वय कर निगम ने नाला निर्माण कार्य कराया तेज

गाजियाबाद। मानसून सीजन में होने वाले जलभराव को लेकर नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारियों का दावा है कि जलभराव वाले संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर जलभराव को रोकने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे। इसके लिए क्रीक (नालों) और ड्रेन की सफाई का काम तेजी के साथ शुरू हो गया है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि नालों का निर्माण पूरा होने और नालों की सफाई होने से जल निकासी प्रवाही तरीके से हो सकेगी। शुक्रवार को नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी ने अधिशासी अभियंता फरीद अख्तर जैदी एवं आरआरटीएस के अधिकारियों के साथ नाले का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने मानसून से पहले नगर निगम सीमा क्षेत्र में जलभराव की समस्या न हो। इसलिए नालों का निर्माण कराने के साथ नालों की सफाई के लिए बनाई कार्ययोजना पर तेजी से काम किया जा रहा हैं।

नालों की तली झाड़ सफाई कराई गई। वसुंधरा जोन क्षेत्र के बृज विहार में वार्ड-68 क्षेत्र में जहां जलभराव की समस्या उत्पन्न होती थी। मानसून से पहले ही बृज बिहार नाले की पूर्ण रूप से सफाई कराई जा रही हैं। उपकरणों के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग द्वारा बृज विहार नाले की सफाई की जा रही है। शहीद नगर तथा जे प्वाइंट से होते हुए नाले की सफाई कराई गई। ऐसे ही सिटी जोन क्षेत्र के पटेल नगर सेकंड वार्ड-9 व वार्ड-19 के मुख्य नाला का आरआरटीएस से समन्वय कर निर्माण कराया जा रहा है। यह नाला लगभग 300 मीटर लंबा महामाया स्टेडियम से मेरठ रोड के मुख्य नाले से जोड़ने का कार्य चल रहा है। इस नाले का निर्माण पूरा होने के बाद पटेल नगर वासियों को जलभराव से निजात मिल सकेगी। ऐसे ही मोहन नगर जोन क्षेत्र अंतर्गत वार्ड-38 अर्थला मेट्रो ट्रेन स्टेशन के पास जलभराव की विकराल समस्या अब दूर हो सकेगी।

यहां पर लगभग 210 मीटर नाले का निर्माण कराया गया। नाले के दोनों तरफ  सिल्ट चैंबर भी बनाए गए। वहीं, कविनगर जोन अंतर्गत वार्ड-24 महरौली गांव क्षेत्र में लगभग 250 मीटर सड़क तथा नाले का निर्माण प्राथमिकता पर कराया गया। मुख्य सड़क और नालेे का निर्माण होने से लोगों को जलभराव की समस्या से निजात मिल सकेगी। विजयनगर जोन अंतर्गत वार्ड-55 में लगभग 350 मीटर लंबे नाले का निर्माण कराया गया। इस नाले का कुटी मंदिर से लेकर कृष्णा पार्क तक निर्माण कराया गया। वार्ड-1 में लाइनपार क्षेत्र की तरफ रोज बैल पब्लिक स्कूल से होते हुए 400 मीटर नाले का निर्माण कराया गया। नगर आयुक्त के निर्देशानुसार नाले का निर्माण एवं नालों की सफाई का कार्य निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराया जा रहा है। ताकि मानसून के दौरान शहर में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो सकें। यह शहर में जलभराव के रूप में हॉटस्पॉट थे। नगर आयुक्त ने मानसून से पहले सभी कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। जलभराव के हॉटस्पॉट को भी चयनित कर कार्य किया जाएगा।