बरसात में किसी भी परिस्थिति में न हो जलभराव: डीएम

गाजियाबाद। बरसात के दिनों में शहर में किसी भी परिस्थति में जलभराव की समस्या नहीं होनी चाहिए। इसके लिए पहले से ही जलभराव वाले स्थलों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाए। मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक के दौरान अधिकारियों को यह दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अजय कुमार अम्बाष्ट, नगर निगम के चीफ इंजीनयिर एनके चौधरी, आवास एवं विकास परिषद, एनएचएआई, आरआरटीएस, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता राम राजा, मेट्रो ट्रेन आदि अधिकारियों के साथ बैठक की।

जिलाधिकारी ने वर्षा ऋतु के दौरान जलभराव के संबंध में क्रियान्वयन को लेकर बैठक की। बैठक में नगर आयुक्त ने जिलाधिकारी को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले जलभराव की समस्या से अवगत कराया। सिद्धार्थ विहार योजना के समीप एसजीएस बिल्डर द्वारा नक्शे के विपरीत नाले का निर्माण कराया जा रहा है। इस पर बैठक में निर्णय लिया गया कि उक्त बिल्डर के नक्शे को जीडीए से निरस्त किया जाए।

इसके साथ ही तत्काल प्रभाव से कार्य बंद कराया जाए। बैठक में पटेल नगर वार्ड-9, गुलधर, दुहाई, मोरटा, अर्थला मेट्रो स्टेशन, राहुल विहार, मोहन नगर आदि क्षेत्र सहित अन्य जलभराव वाले स्थलों के समाधान पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जलभराव के समाधान के लिए जो कार्य करने हैं। उन्हें शीघ्र पूरा यिका जाए। किसी भी परिस्थिति में जनपद में जलभराव की समस्या पैदा नहीं होनी चाहिए।