निर्जला एकादशी पर मीठे पानी की छबील लगाकर राहगीरों की बुझाई प्यास

गाजियाबाद। निर्जला एकादशी पर शहर में मीठे पानी की छबील लगाई गई। शहर के प्रमुख चौराहों पर विभिन्न संगठनों के सदस्यों और समाजसेवियों ने लोगों ने शर्बत, मीठे पानी की छबील लगाकर पुण्य कमाया। सड़कों के किनारे लोग छबील लगाकर आते-जाते लोगों को ठंडा पानी पिलाते नजर आए। मुख्य मार्गों पर राहगीरों को रोक-रोक कर पानी पिलाया गया। एकादशी को लेकर महिलाओं ने भी व्रत रखा। निर्जला एकादशी पर प्यासे को पानी पिलाना ही सबसे बड़ा धर्म है।

मंगलवार को निर्जला एकादशी के अवसर पर आज भाजपा नेता पूर्व पार्षद डॉ मनोज गोयल ने कौशांबी जयपुरिया एनक्लेव मंदिर समिति द्वारा कौशांबी राधा कृष्णा लेन नील पदम कुंज वैश्य समाज समिति, राजेंद्र नगर श्याम बाबा मंडल के साथ मीठे पानी की छबील लगाकर लोगों को शरबत वितरित किया। पूर्व पार्षद डॉ. मनोज गोयल ने कहा शास्त्रों के अनुसार एकादशी का पुण्य समस्त तीर्थों और दानों से अधिक है। केवल एक दिन मनुष्य निर्जल रहने से पापों से मुक्त हो जाता है।