रात के अंधेरे में ट्रेन में सफर कर रहें यात्रियों के सामानों की करते थे चोरी, जीआरपी की टीम ने लाखों रुपये के माल समेत दो शातिरों को दबोचा

गाजियाबाद। ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर चोरों को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी गाजियाबाद, दिल्ली व एनसीआर के आसपास क्षेत्रों से ट्रेन में सवार हो जाते थे और ट्रेन में बैठे यात्रियों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। जो कि पिछले काफी समय से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। जिनके कब्जे से सोने की चैन, मंगलसूत्र, बिछुआ जिनकी कीमत करीब 1 लाख 38 हजार रुपए और 12 हजार रुपये नगद बरामद किया है।

जीआरपी थाने में शुक्रवार को सीओ जीआरपी सुदेश कुमार गुप्ता ने जीआरपी प्रभारी अनुज मलिक की मौजूदगी में ट्रेनों में हो रही चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि गुरुवार देर शाम को इंस्पेक्टर संदीप बालियान, दरोगा बबलू सिंह, लक्ष्मीकांत सिंह की टीम ने प्लेटफार्म नंबर 1/2 पर अलीगढ़ साइड बने शौचालय के पास से शादाब पुत्र इकबाल निवासी ग्राम सिकरोडा रसुलपुर मसुरी मूल पता अलीगढ और गुलजार पुत्र रहीश अहमद निवासी मौहल्ला रहमद नगर गड्डे बिलारी जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार किया है।

शादाब के खिलाफ जीआरपी गाजियाबाद में 28 और गुलजार के खिलाफ गाजियाबाद व मुरादाबाद जीआरपी में 10 मुकदमे दर्ज है। सीओ जीआरपी ने बताया पकड़े गए आरोपी अकेले व अपने साथियों के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन गाजियाबाद व दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के आसपास के स्टेशनों पर ट्रेनो में चढ़ जाते थे। उसके बाद यात्रियों को टारगेट करके चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। जिनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।