योग-जीवन का आधार रोगों से बचाव का एकमात्र उपाय: अजय मिश्र

गाजियाबाद। दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को हरसांव स्थित पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र की अगुआई में पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने योगाभ्यास किया। योगाभ्यास करने से पूर्व पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने कहा कि वर्तमान समय में योग का महत्व काफी बढ़ गया है। रोगों से बचाव का एकमात्र उपाय नियमित योगाभ्यास हैं। उन्होंने कहा कि भाग-दौड़ वाली जिंदगी में लोग तनाव ग्रस्त, मानसिक अवसाद व हाई व लॉ ब्लड प्रेशर, मधुमेह आदि बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं।

इसलिए योग ही बीमारी से बचाव का एकमात्र उपाय है। पहला सुख निरोगी काया और यह सुख हमें नियमित योग द्वारा प्राप्त हो सकता है। यदि हम जीवन में रोज नियमित रूप से योगासन और प्राणायाम करते हैं तो हमें सकारात्मक विचार आते हैं। जीवन में सफलता प्राप्त होती है। योग-जीवन का आधार है। हमारे अंदर की नकारात्मकता को सकारात्मकता में योग के माध्यम से परिवर्तित कर सकते हैं। हम योग को जाने पहचाने और उसका प्रयोग अपने जीवन में कर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। योग करने से काम, क्रोध, लोभ, मद, मोह सब हमसे दूर चले जाते हैं।

कार्यक्रम के दौरान एडिशनल पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार पी, एडिशनल पुलिस कमिश्नर कल्पना सक्सेना, डीसीपी सिटी जोन कुंवर ज्ञानंजय सिंह,डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल, डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद यादव, एडीसीपी क्राइम सच्चिदानन्द, एडीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र कुमार, एडीसीपी प्रोटोकॉल आन्नद कुमार, एसीपी कोतवाली प्रियाश्री पाल, एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव, एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह, एसीपी शालीमार गार्डन सिद्घार्थ गौतम, एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय, एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य, एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा, एसीपी ऑफिस श्वेता यादव, एसीपी सलोनी अग्रवाल, एसीपी एलआईयू विवेक सिंह, एसीपी मसूरी नरेश कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह आदि अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों ने योगाभ्यास किया।