ग्राम पंचायतों में बढाई जाएगी सुविधाएं: सीडीओ

-मुख्य विकास अधिकारी ने विकास को लेकर दिए निर्देश

गाजियाबाद। मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल संचयन, तालाब सौंदर्यीकरण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, निर्माण एवं पंचायत भवन के निर्माण के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने कहा कि जनपद की ग्राम पंचायतों में निर्मित पंचायत भवनों को साफ-सुथरा, पेंटिंग कार्य, समस्त सहायक सामग्री की उपलब्धता को प्राथमिकता देते हुए ससमय पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि खंड विकास अधिकारी अपने-अपने ब्लॉकों में निरंतर भ्रमण कर पंचायत भवनों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर उन्हें जल्द पूर्ण कराने की कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। समस्त पंचायत भवनों में सीसीटीवी कैमरा एवं पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगाए जाना सुनिश्चित कराएं। साथ ही प्रत्येक पंचायत भवन में वाचनालय/पुस्तकालय के लिए कक्ष विकसित कराया जाए जिसमें प्रत्येक दिन 2 समाचार पत्रों की व्यवस्था भी कराई जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य अवश्य कराएं। जो भी शौचालयों का कार्य अनारंभ हैं उन्हें तत्काल शुरू करा दिया जाए। कार्य प्रारंभ, निर्माणाधीन एवं पूर्ण की फोटो सहित आख्या डीपीआरओ के माध्यम से उपलब्ध कराएं। जहां सामुदायिक शौचालय के लिए स्थल नहीं है या विवादित है और लेखपाल व सचिव की ओर से सहयोग नहीं किया जा रहा है, इसकी जानकारी एडीओ लिखित रूप से डीपीआरओ को उपलब्ध कराएं। सभी एडीओ व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि समस्त व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कर अगले 10 दिनों में समाप्त कराया जाए जिसका सत्यापन संबंधित एडीओ द्वारा किया जाए। उन्होंने नागरिक चार्टर को सभी ग्राम सभा की बैठक में जन समुदाय को पढ़कर सुनाए जाने के निर्देश दिए। नागरिक चार्टर का लेखन पंचायत भवन की दीवारों पर कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों के तालाबों के सौंदर्यीकरण का कार्य प्राथमिकता से कराए जाने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि गिरते भूजल स्तर ने सबकी चिंता बढ़ा दी है। लगातार गिरते भूजल स्तर को सुधारने के लिए सबसे सस्ता और अच्छा विकल्प रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम ही है। उन्होंने जिला स्तरीय कार्यालयों के साथ ही दफ्तरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लागू कर बरसात के पानी को एकत्र कर रिचार्ज करने का निर्देश दिया। ग्राम पंचायतों, परिषदीय स्कूलों के भवनों में भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर परियोजना निदेशक पीएन दिक्षित, डीपीआरओ राजेश सिंह, समस्त खंड विकास अधिकारी, ग्राम सचिव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।