आईटीएस मोहन नगर में एमबीए सत्र (2022-24) के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन

गाजियाबाद। मोहन नगर स्थित आईटीएस द्वारा एमबीए सत्र (2022 -24) के छात्रों के लिए गुरुवार को संस्थान के चाणक्य ऑडिटोरियम में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन आईटीएस के निदेशक डॉ वीएन बाजपेई और एमबीए चेयरपर्सन डॉ उमा गुलाटी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया। सर्वप्रथम संस्थान के निदेशक डॉ वीएन बाजपेई ने इस अवसर पर छात्रों को विषम परिस्थितियों को अपने अनुरूप बनाकर विजयी बनने की प्रेरणा दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की।

एमबीए की चेयर पर्सन डॉ. उमा गुलाटी ने छात्रों बधाई दी और उन्हें विभिन्न करियर और क्षेत्रों में सफलता की इच्छा व्यक्त की। चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा ने सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी। वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने छात्रों को सफलता की उच्चतम सीढिय़ों पर पहुंचने के लिए प्रोत्साहित किया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रसन्नता जाहिर की। जूनियर छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के नृत्य, गीत, संगीत से भरपूर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

विभिन्न मापदंडों और उपलब्धियों के आधार पर उज्ज्वल चौधरी को मिस्टर फेयरवेल एवं शांडिल्य खुशी तरुण भाई को मिस फेयरवेल और अनुराग कौशिक को मिस्टर पॉपुलर एवं सिमरनजीत कौर को मिस पॉपुलर घोषित किया गया। एकल और समूह नृत्य, और फन गेम्स ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों ने संपूर्ण कार्यक्रम का भरपूर लुफ्त उठाया। सभी छात्र काफी उत्साहित और आनन्दित थे एवं अपनी विगत स्मृतियां एक दूसरे से साझा कर रहे थे। अंत में डी जे और हाई टी के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई।