संचारी रोग से बचाव के लिए पूर्व पार्षद ने बुध विहार और शिवा कुंज में चलाया जागरुकता अभियान

-संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए लोगों का जागरूक होना बेहद जरूरी: मनोज गोयल

गाजियाबाद। बरसात के समय में पानी रुकने के कारण संचारी रोग होने की संभावना बढ़ जाती है। उसकी रोकथाम के लिए गुरुवार को प्राथमिक शिक्षा केंद्र वैशाली द्वारा जन जागरण अभियान पूर्व पार्षद डॉ मनोज गोयल, चिकित्सा केंद्र की प्रबंधक डॉक्टर रितु वर्मा द्वारा सेक्टर एक बुध विहार और शिवा कुंज में चलाया गया। पूर्व पार्षद डॉ मनोज गोयल ने बताया कि अनुयोगी वस्तुओं में पानी जमा न होने दें, पानी को ढक कर रखें। पानी टैंक को खुला न छोड़े और अपने आसपास बेहतर सफाई रखें। बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच करायें। जानकारी दी कि संचारी रोग दूषित भोजन, दूषित जल, कीटनाशक और जानवरों से फैलते हैं।

रोग ग्रस्त व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें। साथ ही टीकाकरण जरूर कराएं। उन्होंने बताया कि संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए लोगों का जागरूक होना जरूरी है। कोई भी रोग होता है तो उसका समय से उपचार कराना चाहिए। ठहरे हुए पानी में मच्छर हो जाते हैं और वह अपना लार्वा छोड़ते हैं जिसके कारण मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियां हो जाती हैं। इस अवसर पर भाजपा नेता विनोद कुमार, रमेश भारती, आनंदपाल, पवित्रा, मोहित, अंशु उपस्थित रहे।