वैशाली में अवैध रूप से बनाए जा रहे मकान पर जीडीए का चला हथौड़ा

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) सीमा क्षेत्र में होने वाले अवैध निर्माण पर जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स का हंटर चलना शुरु हो गया है। जीडीए उपाध्यक्ष के आदेशों का पालन करने के लिए जीडीए अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी बढ़ाते हुए कार्रवाई भी तेज कर दी है। वैशाली में अवैध रूप से मकान के द्वितीय तल पर किए जा रहे अवैध निर्माण को जीडीए प्रवर्तन जोन-6 की टीम ने हथौड़ा चलवाकर ध्वस्त करा दिया। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स की अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई किए जाने के बाद से कार्रवाई लगातार जारी है। गुरुवार को जीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर जीडीए प्रवर्तन जोन-6 के प्रभारी अधिशासी अभियंता आलोक रंजन ने सहायक अभियंता संजय मेहरोत्रा व अवर अभियंता की मौजूदगी में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की।

जोन प्रभारी के निरीक्षण के दौरान वैशाली में भवन संख्या-37ए, सेक्टर-2 बी के मकान मालिक ऋतु वर्मा पत्नी नरेंद्र सारस्वत द्वारा मकान के द्वितीय तल पर अवैध निर्माण किया जा रहा था। मौके पर प्रवर्तन की टीम ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अवैध निर्माण पर हथौड़ा चलवाकर उसे ध्वस्त कर दिया। जीडीए द्वारा लगातार अवैध निर्माण के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में निर्माण करने वालों को निर्देशित किया कि जीडीए सीमा क्षेत्र में भूमि, भवन पर विधिवत मानचित्र स्वीकृत के अनुसार ही निर्माण किया जाए, इसके लिए अपील भी की जा रही है।