मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में गाजियाबाद को मिला 1434 जोड़ों की शादी का लक्ष्य

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद को मिले लक्ष्य के अनुसार 1434 जोड़ों की शादी कराई जाएगी। समाज कल्याण विभाग निदेशालय द्वारा जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह को कुल लक्ष्य 1434 लाभार्थियों को लाभान्वित कराए जाने संबंधी आदेश जारी किए है। जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के अंतर्गत पात्रता की श्रेणी में आने वाले अभिभावकों से अनुरोध है कि वह अधिक से अधिक संख्या में आवेदन करते हुए योजना का लाभ लेना सुनिश्चित करें। वित्तीय वर्ष-2024-25 के लिए जनपद का कुल लक्ष्य 1434 लाभार्थियों को लाभान्वित कराए जाने का निर्धारित किया गया है। योजना के तहत 2 लाख रुपए की वार्षिक आय सीमा वाले परिवार की कन्या की आयु 18 वर्ष व वर की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदक वेबसाइट पर एवं स्वयं जन सुविधा केंद्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ कन्या व वर का फोटो, आधार कार्ड लगाना अनिवार्य है। शहरी क्षेत्र में आवेदन पत्र संलग्नकों सहित नगर निगम, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत कार्यालय में जमा किया जाएगा। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में आवेदन पत्र संलग्नकों सहित संबंधित विकास खंड कार्यालय में जमा किए जाएंगे। योजना के तहत 10 हजार रुपए की सामग्री वर-वधु के कपड़े, चांदी की बिछिया, पायल, स्टील डिनर सैट, प्रेशर कूकर, ट्राली बैग, वैनिटी किट एवं दीवार घड़ी आदि विवाहित जोड़े को दिया जाता है। नगर निगम, नगर निकाय, विकास खंड स्तर से जांच के बाद पात्र पाए गए आवेदकों की पुत्री के सामूहिक विवाह के उपरान्त कन्या के बैंक खाते में 35 हजार रुपए की धनराशि का भुगतान किए जाने का प्रावधान है।