सपा की सूची में शामिल है हिस्ट्रिीशीटर और अपराधी: के.के. शर्मा

भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में डोर टू डोर जनसम्पर्क एवं बैठक

गाजियाबाद। विधान सभा चुनाव के मद्देनजर साहिबाबाद विधासभा भाजपा प्रत्याशी सुनील शर्मा के समर्थन में वरिष्ठ समाजसेवी, श्रीराम पिस्टन कंपनी के पूर्व महाप्रबंधक एवं सोशल चौकीदार के.के. शर्मा नंदग्राम स्थित ब्रजनगरी, मूलचंद एन्क्लेव सिहानी एवं गुलधर में मुरादनगर विधानसभा के प्रत्याशी अजीतपाल त्यागी के लिए डोर टू डोर जनसम्पर्क एवं चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए बैठक कर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने एवं योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के लिए क्षेत्र के लोगों से संकल्प लिया। इसके अलावा शहर विधानसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग के पक्ष में वोट करने की लोगों से अपील की। सोशल चौकीदार के.के. शर्मा ने तीनों विधानसभाओं में प्रतिदिन लगातार 5-6 स्थानों पर बैठक एवं डोर टू डोर जनसम्पर्क करके प्रत्याशीयों को विजयी बनाने के लिए लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की। उन्होंने घर—घर जाकर लोगों से मिलकर भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की।

के.के. शर्मा ने कहा कि धमकी देने वाले नेता को अब जनता देखेगी। जनता किसी भी ऐसे गलत प्रत्याशी को जनप्रतिनिधि के रूप में नहीं चुनेगी जो कि दागदार के साथ अपराधी प्रवृत्ति का भी हो। आप भाजपा के कमल निशान पर वोट देकर प्रत्याशी को विजयी बनाएं। उन्होंने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में यूपी को ठगने का काम किया था, तब यूपी में माफिया और अपराधियों का बोल बाला था, हमारी सरकार गन्ना की बात करती है और अखिलेश जिन्ना की बात करते हैं। योगी सरकार ने पंचर साइकिल को डबल इंजन बना दिया। उन्होंने कहा यूपी, भारत की दिशा और दशा को तय करता है।

लेकिन सपा की सूची में हिस्ट्रिशिटर और अपराधियों हैं, वो लोग भी हैं जो लोग बहनों और माताओं को प्रताडि़त करते हैं। ये पार्टी अपराधियों को संरक्षण देने का काम करती है। मुजफ्फरनगर दंगों में 65 हजार बच्चे और उनके परिवार खोले आसमान के नीचे मौसम का सितम झेल रहे थे और उस समय अखिलेश यादव सैफई में सैफई महोत्सव माना रहे होते थे। मगर जब हम भाजपा सत्ता में आई तो राम मंदिर का सपना साकार हुआ। भाजपा सरकार ने एक्सप्रेस-वे बनाकर दिल्ली से मेरठ की यात्रा का समय 4 घंटे से घटाकर 40 मिनट कर दिया है। भाजपा विकास का दुसरा नाम है।