मकान और फ्लैट सील, अवैध निर्माण पर जीडीए की कार्रवाई

गाजियाबाद। मानचित्र स्वीकृत कराए बिना भवन निर्माण करने पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने एक बार फिर सख्त कार्रवाई की है। डूंडाहेड़ा गांव के पास सुदामापुरी की कृष्ण वाटिका में जीडीए टीम ने अवैध भवनों को सीलिंग कर दिया। संबंधित नागरिकों को पुन: ऐसा न करने की चेतावनी दी गई। जीडीए प्रवर्तन जोन-5 के प्रभारी अधिशासी अभियंता राजीव सिंह के नेतृत्व में सहायक अभियंता एमपी सिंह एवं अवर अभियंता चंद्रमौलि पांडेय ने जीडीए पुलिस एवं विजय नगर थाना पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण को सील कर दिया।

सहायक अभियंता एमपी सिंह ने बताया कि डूंडाहेड़ा स्थित सुदामापुरी कृष्ण वाटिका में दो प्लॉट पर अवैध तरीके से मकान एवं फ्लैट का निर्माण किया जा रहा था। इसके लिए मानचित्र स्वीकृत नहीं कराया गया था। अंकित त्यागी और उर्मिला देवी को अवैध निर्माण के संबंध में पूर्व में नोटिस जारी किया गया था, मगर काम बंद नहीं किया गया। कृष्ण वाटिका में एक मकान का एक फ्लोर का निर्माण करने के बाद दूसरे फ्लोर पर जारी निर्माण को सील कर दिया गया।

वहीं, दूसरे मकान की दीवार व पिलर खड़ा किए जाने के चलते दोनों को सील कर दिया गया। भवन निर्माताओं को चेतावनी दी गई कि अवैध रूप से पुन: निर्माण शुरू किया तो पुलिस में में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। बता दें कि अवैध निर्माण के खिलाफ जीडीए निरंतर कार्रवाई कर रहा है। मानचित्र स्वीकृत कराए बगैर विभिन्न कॉलोनियों में आए दिन मकान एवं दुकान का निर्माण करने के संबंध में शिकायतें मिल रही हैं।