नालों पर अवैध कब्जे बने जल निकासी में बाधा जोनल प्रभारियों ने संभाली सफाई की कमान

-अतिक्रमण को हटाकर की गई नालों की सफाई

गाजियाबाद। शहर के नालों की सफाई में अतिक्रमण बाधा बन रहा है। नालों पर कहीं पक्का निर्माण है तो कहीं दुकानदारों का सामान रखा है। इस कारण सफाई नहीं हो रही। ऐसे में मानसून के दिनों में जलभराव की समस्या हो सकती है। मानसून के दिनों में शहर में जलभराव हो जाता है। बारिश का पानी सड़कों से लेकर गलियों में भर जाता है। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है। इससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इसे ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने मानसून से पहले शहर के सभी नालों की सफाई शुरू करा दी है। नगर निगम सीमा अंतर्गत क्षेत्र में लगातार नालों की सफाई की जा रही है। छोटे व बड़े नालों पर मशीनों के माध्यम से सफाई की जा रही है। लॉन्ग बूम पोकलेन के माध्यम से क्षेत्रीय पार्षदों द्वारा बताए गए स्थान पर सफाई का कार्य तेजी से कराया जा रहा है।

नालों के साथ-साथ पुलिया की सफाई पर भी नगर निगम की टीम लगी हुई है। नालों की सफाई में सबसे अधिक बाधा अवैध अतिक्रमण और रैंप बने हुए हैं। जिसे विभागीय टीम अतिक्रमण को हटाकर नालों की सफाई कर रही है। साथ ही अवैध रूप से अतिक्रमण और रैंप पर पक्का निर्माण करने वालों की चेतावनी दी गई है कि अगर पुन पक्का निर्माण और अवैध अतिक्रमण पाया गया तो संबंधित के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार जोनल प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में प्रात: भ्रमण के दौरान सफाई व्यवस्था का जायजा लेते समय नालों की सफाई करने में जुटे हुए है। जिसमें वार्ड संख्या 15 चरण सिंह कॉलोनी विजयनगर का नाला साफ कराया गया। बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया से लेकर गोविंदपुरम जाने वाले नाले की सफाई कराई गई। इसी क्रम में सिटी जोन के अंतर्गत भी जल भराव की समस्या का समाधान करते हुए पटेल नगर सेकंड वार्ड संख्या 9 ई ब्लॉक जीडीए मार्केट में भी कार्य कराया गया।

जिसके क्रम में आवश्यकता अनुसार दुकानों के बाहर बने हुए रैंप और अवैध अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से हटाकर नालों की सफाई की गई। क्षेत्र वासियों को जलभराव की समस्या का समाधान किया गया। क्षेत्रीय निवासियों ने नगर निगम द्वारा नालों की सफाई के लिए हटाए जा रहे अवैध अतिक्रमण की सराहना की। मौके पर सभी क्षेत्रों में जोनल प्रभारी उपस्थित रहे। नगर आयुक्त द्वारा जल भराव की समस्या के समाधान को देखते हुए सभी जोनल प्रभारी की विशेष रूप से ड्यूटी लगाई हुई है। जिसमें आवश्यकता अनुसार नालों के ऊपर के पत्थरों को हटाने का कार्य भी मौके पर कराया जा रहा है और कई क्षेत्रवासी स्वयं नालों व पुलिया के ऊपर पक्के निर्माण को तोड़कर निगम के कार्यों में अपना सहयोग दे रहें है।