भाजपा प्रत्याशियों के खैवनहार बने सोशल चौकीदार केके शर्मा

-जहां मुसीबत में उम्मीदवार, वहां जनसंपर्क कर बढ़ा रहे विपक्ष की टेंशन

गाजियाबाद। श्रीराम पिस्टन के पूर्व महाप्रबंधक एवं सोशल चौकीदार के.के. शर्मा गाजियाबाद शहर, मुरादनगर एवं साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र निरंतर चुनावी जनसंपर्क कर रहे हैं। इस दौरान वह छोटी-छोटी जनसभा भी कर रहे हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह प्रत्याशियों से भी ज्यादा चुनाव प्रचार में जुटे हैं। के.के. शर्मा गाजियाबाद में गरीबों और पीड़ितों के अधिकार की लड़ाई लड़ते चले आ रहे है। श्रीराम पिस्टन कंपनी के जरिए हजारों बेरोजगारों को रोजगार देने के कारण वह गाजियाबाद में अपनी अलग पहचान रखते हैं। वह उन स्थानों पर शिद्दत से चुनाव प्रचार कर रहे हंै जहां भाजपा प्रत्याशियों को कठिनाई आ रही हैं। शर्मा के वहां पहुंचने से भाजपा को अच्छा जनसहयोग मिल रहा है। उनके विचार की एक विशेषता और भी है कि उन्होंने जगह-जगह प्रचार किया तथा उस बात को ज्यादा प्रचारित नहीं किया। वह ज्यादा श्रेय नहीं लेना चाहते है।

समाजसेवा में भी के.के. शर्मा गरीबों की मदद करने के बाद अपना नाम प्रचारित नहीं करते इसलिए लोग उनकी बात को तवज्जो देते है। काफी लंबे समय से वह हर चुनाव में भाजपा को काफी वोट दिलवाने में सफल रहे हैं। लगभग 7-8 हजार परिवार ऐसे है, जिन्हें उन्होंने रोजी-रोटी दी। हजारों परिवार ऐसे है, जिन्हें मुसीबत में सहायता उपलब्ध कराई है। इसलिए उनके कहने से ऐसे लोग भाजपा को वोट देते चले आ रहे हैं। उन्होंने बड़े आत्मविश्वास के साथ बताया है कि गाजियाबाद की तीनों विधान सभा में भाजपा को बड़ी जीत मिलेगी एवं उत्तर प्रदेश में भाजपा को अच्छी बढ़त हासिल होगी। भाजपा की पुन: सरकार बनेगी। जातिवाद, क्षेत्रवाद और परिवारवाद के नाम पर राजनीति करने वालों को जनता अवश्य नकारेगी। क्योंकि इनकी सोच सिर्फ अपने परिवार और जाति तक होती है। जबकि भाजपा कि सोच राष्ट्र का समग्र विकास करने की रहती है। गाजियाबाद, साहिबाबाद और मुरादनगर विधान सभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान के.के. शर्मा के प्रति जनता का अच्छा रूख देखने को मिल रहा है। जगह-जगह नागरिक उनकी बात को ध्यान से सुन रहे हैं। दरअसल जनसेवा में हमेशा सक्रिय रहने के कारण आमजन के बीच शर्मा की अच्छी पकड़ है। नागरिक ना सिर्फ उनकी बातों पर गौर करते हैं बल्कि उनका सहयोग करने को भी हमेशा तत्पर रहते हैं। ऐसे में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में के.के. शर्मा का जनसंपर्क पर निकलना पार्टी के लिए काफी अच्छा साबित हो रहा है। शर्मा का कहना है कि पिछले पांच साल में भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश की तस्वीर और तकदीर दोनों को बदला है। विपक्ष सिर्फ सरकार के अच्छे कार्यों की आलोचना करने तक सीमित रहा है। चुनाव में विपक्ष को मुंह की खानी पड़ेगी।