शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाकर बनाएं स्वच्छ व सुंदर: मेयर

शहर का निरीक्षण, सुंदर पेंटिंग व सफाई कार्य देख मेयर ने की प्रशंसा

गाजियाबाद। मेयर आशा शर्मा एवं नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा संयुक्त रूप से शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया। इसी क्रम में विजय नगर व कवि नगर जोन के सौंदर्यकरण तथा सफाई कार्यों का निरीक्षण किया गया। मेयर आशा शर्मा ने सुंदर मनमोहक पेंटिंग के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा नगर निगम अधिकारियों के साथ सेल्फी भी ली।एसबीएम नोडल प्रभारी डॉ मिथिलेश कुमार ने बताया कि मेयर के निर्देशन मेंं ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया था जो बहुत ही गंदे थे।उन जगहों को चिन्हित करने के बाद उन पर सुंदर पेटिंग बनाई गई। जिसकी मेयर एवं नगर आयुक्त ने प्रशंसा की। शहर के अन्य कई स्थानों को भी चिन्हित किया गया है जिन पर इसी प्रकार की सुंदर-सुंदर पेंटिंग बनाकर शहर के सुंदरीकरण को बढ़ावा दिया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान मेयर एवं नगर आयुक्त द्वारा सेक्टर-23 संजय नगर पी ब्लॉक के चौराहे को सुंदर बनाने के निर्देश दिए गए। वहां पर अवैध रूप से हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए भी निर्देश दिए गए। साथ ही जल्द ही उक्त चौराहे को सुंदर बनाकर अतिक्रमण मुक्त बनाए जाना है जिससे शहर के क्षेत्रीय निवासियों को राहत मिलेगी।
निरीक्षण के क्रम में सेक्टर-23 संजय नगर के साथ-साथ रहीसपुर गांव तथा सिहानी गांव का भी निरीक्षण किया गया। मौके पर मेहनत से सफाई कर रही स्वास्थ्य प्रहरी को मेयर ने सम्मन्नित किया और सफाई में मन लगाकर मेहनत से काम करने के लिए स्वास्थ्य प्रहरी को स्वच्छता के प्रति शहर को जागरूक करने के लिए भी कहा गया। निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश, जोनल प्रभारी कवि नगर बनारसी दास, स्वास्थ्य विभाग से चीफ गजेंद्र, तथा सफाई इंस्पेक्टर नरेंद्र व अन्य टीम मौके पर उपस्थित रही।