भूजल दोहन पर महापौर की सख्ती, अधिकारियों के साथ बैठक में दिए कार्रवाई के निर्देश

-लघु सिंचाई विभाग और नगर निगम शहर में करेगा भूजल दोहन पर बड़ी कार्यवाही: सुनीता दयाल

गाजियाबाद। शहर में भूजल दोहन रोकने के लिए शुक्रवार यानि कि आज से लघु सिंचाई विभाग और नगर निगम के अधिकारी संयुक्त रूप से कार्रवाई शुरू करेंगे। गुरुवार को नगर निगम में अपने दफ्तर में महापौर सुनीता दयाल ने जलकल विभाग के महाप्रबंधक केपी आनंद, लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता हरिओम कुमार, अवर अभियंता शेषमणि यादव के साथ बैठक करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए। महापौर ने कहा कि शहर में अवैध रूप से संचालित आरओ प्लांट, डेयरी एवं अधिष्ठान जो अवैध रूप से जल दोहन कर रहे हैं। उन पर सीलिंग की कार्रवाई करने के साथ जुर्माना लगाया जाएगा। रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के जरिए जल दूषित करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में  महापौर को महाप्रबंधक और लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने आश्वासन दिया कि एक दिन में 8 से 10 प्लांट को सील करने और अवैध डेयरी पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

शुक्रवार यानि कि आज टीम 11 बजे से शहर के पसौंडा गांव, अशोक नगर, भोपुरा, विजय नगर, लाजपत नगर,शालीमार गार्डन, डीएलएफ  कॉलोनी, गोविंदपुरम, नंदग्राम, शहीद नगर आदि स्थानों पर कार्रवाई करेगी। दरअसल, शहर में लगातार भू-जल स्तर गिरता जा रहा है। महापौर ने सख्ती दिखाते हुए अधिकारियों के साथ बैठक कर अवैध रूप से संचालित पानी के प्लांट,अवैध डेयरी एवं औद्योगिक इकाइयों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। महापौर ने निर्माण विभाग,पशु चिकित्सा अधिकारी एवं लघु सिंचाई विभाग को दस्ते एवं पुलिस के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आज शुक्रवार से सीलिंग और जुर्माना लगाने की कार्रवाई शुरू करने के लिए कहा। शहर की हर गली में अवैध रूप से  पानी के प्लांट लगाए गए है। यह जल का दुरुपयोग कर रहे है और पानी का अवैध तरीके से बेच रहे हैं।

शहर में संचालित डेयरी भी बहुत अधिक मात्रा में है। डेयरी से गोबर को नाले और सीवर में बहाया जा रहा है,जबकि समर सेबिल के माध्यम से जल दोहन कर रही हैं। गोबर नाले व सीवर में बहाने से वह चोक हो रहे है। इसके साथ ही शहर में फार्म हाउस,फैक्टरी,कारखाने आदि भी जल दोहन कर रहे है। रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के जरिए दूषित पानी, केमिकल युक्त दूषित पानी को भूजल तक भेजते हैं। इसकी वजह से भूजल दूषित होता जा रहा है। महापौर ने बताया कि संयुक्त रूप से टीम शहर में जगह चिन्हित कर कार्रवाई करेंगी। इसके साथ अवैध रूप से संचालित डेयरी में भैंसों को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।