ईद पर शहर होगा चकाचक, महापौर ने स्वास्थ्य विभाग को दिए निर्देश

गाजियाबाद। मस्जिद, मकबरा व ईदगाह मैदान की बेहतर साफ-सफाई व रोशनी की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। ईद पर साफ-सफाई, निर्बाध जलापूर्ति व रोशनी व्यवस्था को दुरुस्त रखें। ईद के मौके पर किसी भी मोहल्ले में गंदगी, नाली जाम व जलजमाव आदि की समस्या नहीं रहनी चाहिए। उक्त बातें शुक्रवार को महापौर सुनीता दयाल ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश कुमार के साथ बैठक लेते हुए कहीं। आगामी 17 तारिक की ईद है जिसको लेकर महापौर सुनीता दयाल ने अधिकारियों को शहर में उन स्थानों पर साफ सफाई के निर्देश दिए है, जहां मस्जिद एवं ईदगाह हैं।

महापौर ने निर्देश दिए कि शहर के जिस क्षेत्र में मुस्लिम आबादी है वहां के पार्षद एवं समाज के वरिष्ठजनों से सम्पर्क साधा जाए और उनके बताए अनुसार भी वार्डो में कार्य कराया जाए। जिससे सभी मुस्लिम भाईयो का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सकें। नगर निगम क्षेत्र सीमा के अंदर सभी मस्जिद, ईदगाह आदि के आस पास की साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, डस्टबिन के लिए गाडिय़ां खड़ी कराने का कार्य आदि किया जाना चाहिए। जिससे क्षेत्र में साफ सफाई बनी रहे। सफाई के बाद चूना व ब्लीचिंग का छिड़काव करें, ताकि नमाज पढऩे में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। अगर कहीं भी नाले की उड़ाही की जाए वहां हाथों-हाथ उठाव की व्यवस्था हो, ताकि गाद पुन: नाले में नहीं गिरे।