इंतजार की घडिय़ा हुई खत्म अब दो दिन बाद खुलेगा ईवीएम का पिटारा किसके सिर सजेगा जीत का ताज

लोकसभा सीट पर 29,45,487 मतदाता में 14,69,260 मतदाताओं ने डाले थे वोट, ऐसे में 4 जून यानि कि मंगलवार का दिन इतिहास में नाम दर्ज कराने वाला दिन होगा। लोकसभा सीट पर प्रचंड वोट से भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग या इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा में किसके सिर पर सांसदी का ताज सजेगा। यह मंगलवार को मतगणना पूरी होने के बाद स्पष्ट हो जाएगा। गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में 4 जून मंगलवार की सुबह 8 बजे से पुलिस फोर्स की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू होगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतगणना के लिए 12 पंडाल बनाए गए है। इनमेें लगभग 524 कर्मचारियों द्वारा मतगणना कराई जाएगी। गाजियाबाद लोकसभा सीट की बात करें तो इसमें गाजियाबाद शहर, मुरादनगर,साहिबाबाद,लोनी और धौलाना आंशिक विधानसभा सीट हैं। धौलाना आंशिक हापुड़ जनपद की विधानसभा सीट है। गाजियाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग, कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा, बसपा प्रत्याशी नंदकिशोर पुंडीर समेत 14 दिग्गज प्रत्याशी चुनावी अखाड़े में थे।

गाजियाबाद। आखिर लंबे इंतजार के बाद लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को हुए मतदान के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में पिछले 40 दिनों से दिग्गज प्रत्याशियों का भाग्य बंद होने का अब पटाक्षेप होने का दिन आ ही गया। 4 जून यानि कि मंगलवार को मतगणना होने का दिन है। ऐसे में 4 जून यानि कि मंगलवार का दिन इतिहास में नाम दर्ज कराने वाला दिन होगा। लोकसभा सीट पर प्रचंड वोट से भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग या इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा में किसके सिर पर सांसदी का ताज सजेगा। यह मंगलवार को मतगणना पूरी होने के बाद स्पष्ट हो जाएगा। गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में 4 जून मंगलवार की सुबह 8 बजे से पुलिस फोर्स की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू होगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतगणना के लिए 12 पंडाल बनाए गए है। इनमेें लगभग 524 कर्मचारियों द्वारा मतगणना कराई जाएगी। गाजियाबाद लोकसभा सीट की बात करें तो इसमें गाजियाबाद शहर, मुरादनगर,साहिबाबाद,लोनी और धौलाना आंशिक विधानसभा सीट हैं।

धौलाना आंशिक हापुड़ जनपद की विधानसभा सीट है। गाजियाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग, कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा, बसपा प्रत्याशी नंदकिशोर पुंडीर समेत 14 दिग्गज प्रत्याशी चुनावी अखाड़े में थे। अनुमान है कि मुख्य रूप से तीन दलों के प्रत्याशियों को छोड़कर मंगलवार यानि कि 4 जून को मतगणना पूरी होने के बाद अन्य 11 प्रत्याशियों की जमानत भी जब्त हो जाएगी। लोकसभा सीट पर कुल 29,45,487 मतदाता थे। मगर इनमें से आधे 14,69,260 मतदाता ही वोट डाल पाए। ऐसे में लोकसभा सीट पर कुल 49.88 प्रतिशत ही मतदान हुआ था। इन मतदाताओं में 8,26,667 पुरूष और 6,42,189 महिलाओं मतदाताओं ने ही अपने वोट का इस्तेमाल किया था।

फिलहाल जो तस्वीर दिख रही है उसमें भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग और कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा के बीच ही मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। इनके साथ बसपा प्रत्याशी नंदकिशोर पुंडीर भी मुकाबले में आ सकते हैं। मतगणना से पहले वैसे सभी दिग्गज प्रत्याशियों की भी धड़कनें बढ़ी हुई है।मंगलवार को इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होने में  अब कुछ घंटे ही रह गए हैं।ईवीएम में कैद इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होने के बाद जनपद को नया सांसद भी मिल जाएगा। भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग रिकॉर्डतोड़ मतों से सांसद चुने जाएंगे या फिर कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा या बसपा प्रत्याशी नंदकिशोर पुंडीर जीत दर्ज कराकर इतिहास बनाएंगे। यह ईवीएम में कैद मतों की गिनती पूरी होने के बाद खुलासा हो जाएगा।

संसदीय सीट पर 14 सूरमा प्रत्याशियों ने अजमाई थी किस्मत
गाजियाबाद लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अपै्रल को मतदान हुआ था। लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने वाले यह 14 सूरमा प्रत्याशी थे। इनमें प्रमुख तीन राजनीतिक दलों में भाजपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी अतुल गर्ग,इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा,बसपा प्रत्याशी नंदकिशोर पुंडीर के अलावा सुखी समाज पार्टी के प्रत्याशी अवधेश कुमार,राष्ट्र निर्माण पार्टी प्रत्याशी आनंद कुमार, राष्ट्रीय जन कर्मठ पार्टी के प्रत्याशी अंशुल गुप्ता, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धीरेंद्र कुमार भदौरिया, समाज विकास क्रांति पार्टी के प्रत्याशी नमह, राईट टू रिकॉल पार्टी प्रत्याशी पूजा,निर्दलीय अभिषेक पुंडीर,निर्दलीय औरंगजेब,निर्दलीय कविता,निर्दलीय नत्थू सिंह,निर्दलीय रवि कुमार पांचाल चुनावी मैदान में थे। इन सभी 14 दिग्गज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 4 जून को मतगणना होने के बाद हो जाएगा।

विधानसभा वार डाले गए थे वोट, धौलाना विधानसभा में सबसे अधिक पड़े वोट
विधानसभा-वोट डाले पुरूष-महिला,ट्रांस जेंडर, कुल डाले वोट,मतदान प्रतिशत
लोनी-पुरूष-1,61525,महिला-122560, 3,कुल पड़े-284088,54.25 प्रतिशत
मुरादनगर-पुरूष-141249,महिला-111056,1,कुल पड़े-252306, 53.98 प्रतिशत
साहिबाबाद-पुरूष-255096,महिला-197624,2,कुल पड़े-452722,42.96फीसदी
गाजियाबाद-पुरूष-128119,महिला-99874,6,कुल पड़े-227999,47.86 प्रतिशत
धौलाना-पुरूष-140678,महिला-110913,4,कुल पड़े-251595,59.35 प्रतिशत
कुल-पुरुष-8,26667,महिला-642189,जेंडर-16,कुल वोट पड़े-14,68872
समेत 49.88 प्रतिशत वोट डाले गए थे। खास बात यह है कि प्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा साहिबाबाद में कुल 10,53,823 मतदाता में से 4,52,722 मतदाताओं ने वोट डाले थे। साहिबाबाद में सबसे कम 42.96 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि आंशिक धौलाना विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 59.35 प्रतिशत मतदान हुआ था। धौलाना में 4,24,207 मतदाताओं में से 2,51,757 मतदाताओं ने वोट डाले थे।

निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध: इन्द्र विक्रम सिंह

लोकसभा सीट की 4 जून मंगलवार को सुबह 8 बजे से गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में बनाए गए पंडाल में मतगणना शुरू हो जाएगी। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं। मतगणना में किसी प्रकार का हंगामा व नारेबाजी करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। मतगणना के लिए 524 कार्मिकों को तैनात किया गया है। राउंड वार मतगणना होगी। प्रत्येक विधान सभा के लिए अलग-अलग पंडाल बनाए गए हैं। प्रत्येक पंडाल में 15-15 टेबल पर मतगणना होगी। साहिबाबाद विधानसभा की 24 टेबल पर मतगणना होगी। मतगणना शुरू होते ही पहले पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती होगी। उसके बाद साढ़े 8 बजे से ईवीएम के मतों की गिनती शुरू होगी।
इन्द्र विक्रम सिंह
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी,गाजियाबाद।