तीनों तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित

कुल 157 शिकायतें दर्ज, मौके पर 19 का निस्तारण

गाजियाबाद। जनपद की तीनों तहसील में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान कुल 157 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 19 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। लोनी तहसील में डीएम ने जन-शिकायतों की सुनवाई की। उधर, तहसील मोदीनगर में उप-जिलाधिकारी आदित्य प्रजापति की अध्यक्षता में और सदर तहसील में उप-जिलाधिकारी सदर डीपी सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। लोनी तहसील में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने जन-समस्याओं एवं शिकायतों को सुना। उन्होंने कहा कि अवशेष शिकायतों को समयबद्धता के साथ निस्तारण की कार्रवाई अधिकारियों के जरिए सुनिश्चित कराई जाएगी। लोनी तहसील में कुल 66 शिकायतें दर्ज हुईं, जिसमें से मौके पर 7 का निस्तारण कर दिया गया।

डीएम ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि जन-शिकायतों के निस्तारण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार का यह महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। अत: तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की जो शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, उनका त्वरित गति के साथ निस्तारण सुनिश्चित कर उसकी रिपोर्ट संबंधित तहसील को तत्काल उपलब्ध कराई जाए। शिकायत कर्ता को भी शिकायत निस्तारण के संबंध में लिखित सूचना दी जाए। मोदीनगर तहसील में उप जिलाधिकारी आदित्य प्रजापति की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित किया गया, जिसमें कुल शिकायतें 47 दर्ज हुईं, जिसके सापेक्ष मौके पर 4 का निस्तारण कर दिया गया। सदर तहसील में कुल 44 शिकायतें दर्ज कराई गईं। मौके पर 8 का निस्तारण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने शिकायत कर्ताओं की समस्याओं का निस्तारण कराने में जिलाधिकारी का सहयोग किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी आदि अधिकारी मौजूद रहे।