यूपी को नंबर एक, समग्र विकास के लिए भाजपा जरूरी: केके शर्मा

-सोशल चौकीदार ने विजयनगर में किया जनसंपर्क, लोगों से लिया संकल्प

गाजियाबाद। अत्याचार, गुंडागर्दी, माफियागर्दी से त्रस्त यूपी आज खुले में सांस ले रहा है। व्यापारी वर्ग हो या महिला व बेटियां सभी सुरक्षित हैं। उत्तर प्रदेश नई उंचाई छूने की राह पर चल रहा है, कहां कभी निवेशक निवेश करने से डरते थे, आज यूपी निवेशकों की पहली पसंद बना है। कहा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग को दिया जा रहा है। यह बातें शुक्रवार को गाजियाबाद विधानसभा के विधायक प्रत्याशी अतुल गर्ग के समर्थन में वरिष्ठ समाजसेवी, श्रीराम पिस्टन कंपनी के पूर्व महाप्रबंधक एवं सोशल चौकीदार संस्थापक के.के शर्मा ने विजयनगर, अम्बेडकर नगर, प्रताप विहार समेत विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसम्पर्क करते हुए कहीं। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश को नई उड़ान देने का काम यूपी की भाजपा सरकार ने किया है। उत्तर प्रदेश दिन-प्रतिदिन विकास की नई इबादत लिख रहा है। यूपी में विकास के नए आयाम लिखे जा रहे हैं। आजादी के सात दशक बाद, पहली बार उत्तर प्रदेश को वह मिलना शुरु हुआ है, जिसका वो हमेशा से हकदार रहा है। डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से उत्तर प्रदेश देश के सबसे कनेक्टेड क्षेत्र में परिवर्तित हो रहा है। यह विकास और ऊचार्ईयों की ओर बढेगा। मगर इस विकास के लिए आप सभी की भागेदारी जरूरी है। प्रदेश के विकास के लिए दोबारा भाजपा का आना जरूरी है। नही तो फिर से गुंडाराज और माफियार्दी शुरू हो जाएगी।

के.के शर्मा ने इस दौरान बैठक करते हुए लोगों को भाजपा को वोट करने का संकल्प लिया। विजयनगर एच ब्लॉक सेक्टर-12, उर्वशी पैलेस सेक्टर-11, प्राइमरी स्कूल अम्बेडकर नगर में आयोजित बैठक के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल फिर से प्रदेश को अराजकता के दौर में झोंकना चाहते हैं, उससे बचना होगा। कठोर एवं लोक कल्याणकारी निर्णय लेने वाली एक सशक्त सरकार की पुन: जरूरत है। इसके अलावा केके शर्मा प्रतिदिन तीनों विधानसभाओं में 5-6 स्थानों पर बैठक कर भाजपा की नितियों को जन-जन तक पहुंचाने और प्रदेश में पुन: कमल खिलाने का लोगों से संकल्प ले रहे है।