आदर्श वार्ड बनने की तरफ अग्रसर वार्ड-78

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा आरंभ चौपाल कार्यक्रम का सकारात्मक परिणाम सामने आने लगा है। सुविधाएं बढ़ाने को नागरिक भी अब सामने आने लगे हैं। मेयर आशा शर्मा और म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर के प्रयास से चौपाल कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसके तहत मेयर और म्युनिसिपल कमिश्नर समय-समय पर किसी न किसी वार्ड में चौपाल आयोजित कर जनता की समस्याओं की सुनवाई करते हैं। चौपाल कार्यक्रम का जनता पर भी असर पड़ा है। नगर निगम के वार्ड नंबर-78 के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष और नागरिकों के सहयोग से अनेक सुविधाएं जुटाई गई हैं। इससे यह वार्ड आदर्श वार्ड बनने की तरफ अग्रसर है। चौपाल कार्यक्रम के जरिए शालीमार गार्डन के सौंदर्यीकरण की रूपरेखा वहां के नागरिकों के अनुसार तैयार कर उसे नया स्वरूप प्रदान करने का काम किया गया है। इसमें सभी नागरिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष भूपेंद्र गोस्वामी का कहना है कि इस कार्यक्रम में सोसाइटी के साथ बैठकर इन खूबसूरत रूप को तैयार किया गया। इसके लिए नगर निगम ने वार्ड में अनेक विकास कार्यों की सौगात दी है। इसके तहत पार्कों को खूबसूरत बनाने के साथ वार्ड के प्रवेश का खूबसूरत द्वार तैयार किया गया है। इसके लिए आरडब्ल्यूए ने नगर निगम के अधिकारियों का आभार जताया है।