प्रदेश में विकास के लिए योगी जरूरी: केके शर्मा

भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में सोशल चौकीदार ने किया डोर टू डोर प्रचार
करणी सेना, आरडब्लूए एवं लाइनपार क्षेत्र के लोगों ने दिया समर्थन

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के लिए विकास ही मुद्दा है और विकास ही धर्म। हर जाति का अपना महत्व है। भाजपा हर वर्ग की बात करती है। सबसे अधिक अनुसूचित जाति के विधायक भाजपा सरकार में हैं। गुर्जर, ब्राह्म्ण, दलित, वैश्य, क्षत्रिय सभी का सम्मान है। योगी सरकार ने जहां शहरी क्षेत्र में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की वहीं देहाती क्षेत्र में 18 से 22 घंटे तथा शहरों में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करना सुनिश्चित किया वहीं पिछली सरकार में बिजली आने का नाम नही लेती थी।

यह बातें सोमवार को साहिबाबाद विधानसभा के विधायक प्रत्याशी सुनील शर्मा के पक्ष में शत प्रतिशत मतदान के लिए नंदग्राम क्षेत्र में आयोजित डोर टू डोर प्रचार-प्रसार करते हुुए वरिष्ठ समाजसेवी, श्रीराम पिस्टन कंपनी के पूर्व महाप्रबंधक एवं सोशल चौकीदार केके शर्मा ने कहीं। उन्होंने कहा सुविधाओं को भविष्य में जारी रखने के लिए योगी जी का दुबारा मुख्यमंत्री बनना जरूरी है तथा केन्द्रीय योजनाओं का लाभ लगातार पाने के लिए मोदी जी को 2024 में प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है। उन्हेांने उपस्थित जन समुदाय से कहा कि इस आश्वासन के साथ ही वे यहां से जा रहे है। कुछ दल ऐसे हैं जो जाति के नाम पर लोगों को बांटकर विकास रोकना चाह रहे हैं।

इसलिए उनके मंसूबो पर पानी फेरने और यहां के विकास को आगे बढ़ाने के लिए जातिगत बहकावे में न आएं तथा भाजपा को वापस लाए। वहीं शहर विधायक प्रत्याशी अतुल गर्ग के पक्ष में केके शर्मा को विजयनगर लाइनपार क्षेत्र में सतनाम सिंह (सतनाम फर्नीचर) ने भी अपने संपूर्ण समाज का राष्ट्रहित में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान का समर्थन दिया। प्रताप विहार आरडब्लूए ने भी भाजपा सरकार को अपना समर्थन दिया। केके शर्मा के प्रचार-प्रसार में मिल रहे हजारों लोगों के समर्थन में जहां भाजपा प्रत्याशी को मजबूती मिल रही है।

इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने केके शर्मा से कहा कि हमारा समर्थन आपको और भाजपा सरकार को हो। जो कि राष्ट्रहित में है ना कि भाजपा प्रत्याशी को है। साहिबाबाद विधानसभा में करणी सेना के लगभग 15 हजार कार्यकर्ताओं ने केके शर्मा को समर्थन पत्र देते हुए भाजपा को भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया। केके शर्मा ने कहा कोरोना काल में पूरा विपक्ष कह रहा था कि वैक्सीन भारत नहीं बना पाएगा इसको बाहर से खरीदा जाए लेकिन मोदी जी ने देश के वैज्ञानिकों पर भरोसा किया जिसका परिणाम देश को मिली बेहतर वैक्सीन के रूप में सामने आया आज हम सभी कोरोना से सुरक्षित है तो सिर्फ मोदी जी की इच्छा शक्ति और विश्वास के बल पर। वैक्सीन लगवाने के लिए अखिलेश यादव ने कहा था कि वह भाजपा की वैक्सीन नहीं लगाएंगे लेकिन उनके पिताजी मुलायम सिंह यादव ने भी सबसे पहले वैक्सीन लगवाई।